यातायात पुलिस ने भोपाल शहर काली फिल्म लगाने पर चालाननी कार्यवाही की

यातायात पुलिस ने भोपाल शहर काली फिल्म लगाने पर चालाननी कार्यवाही की  


यातायात पुलिस द्वारा भोपाल शहर काली फिल्म लगाकर चलने वाली बसों, मिनिबसों, स्कूली बसों एवं वीडियो कोच बस आदि के विरूद्ध शहर के 11 स्थानों पर चैकिंग प्वाईंट लगाकर चैकिंग की गई । इसके अतिरिक्त थाना पुलिस द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर स्टाफ लगाकर चैकिंग की गई। जिसके अंतर्गत कुल-64 वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई तथा कुल-32 वाहनों को जप्त कर थाना यातायात मंे खडा कराया गया । माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिये निर्देशानुसार काली फिल्म के विरूद्ध ट्रेफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा विगत 3 माह में काली फिल्म लगाने वाले चार पहिया वाहनों के विरूद्ध 1500 से अधिक चालानी चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।

    अतः यातायात पुलिस का अनुरोध है कि स्कूली वाहनों के संचालक, बसों के संचालक अपने वाहनों पर काली फिल्म का उपयोग न करें और चालानी कार्यवाही अथवा असुविधा से बचें। तथा जिन लोगों ने अपने वाहन में फिल्म लगवा रखी है वह यथाशीघ्र निकलवा लें। 


द्वारा यातायात पुलिस भोपाल


HINDUSTAN VICHAR

Crime News Section


Website/Blog: www.hindustanvichar.blogspot.in





Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)