भोपाल मे विन्टेज क्लासिक कार जीप रैली

भोपाल मे विन्टेज क्लासिक कार जीप रैली की


विन्टेज क्लासिक कार-जीप रैली की प्रेस काॅन्फेंस होटल अमर पैलेस में आयोजित की गई । इस विन्टेज क्लासिक कार-जीप रैली में तकनिकी सहयोग विशेष रूप से  स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से स्पोटर्स प्रमोटर्स गु्रप के मुख्य संरक्षक श्री ए.एस. सिहं देव, श्री रोबिन दत्ता, राजन देव, नीरज गुलाटी, सूरज बागजई, शरद गुप्ता, रियाज भाई, राजू बडगुर्जर आदि इस प्रेस कान्फ्रंेस में उपस्थित रहें । इस प्रेस कान्फ्रेंस में स्पोर्टस प्रमोटर्स गु्रप संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने इस रैली के आयोजन संबंधित जानकारी दी तथा कहा की लगभग दस वर्ष बाद यह विन्टेज कार रैली भोपाल में आयोजित की जा रही है, इस रैली से भोपाल की जनता को पुरानी गाडि़यो के इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा । राजन देव ने रैली की तकनिकी तथा नियमों के बारे में बताया तथा प्रतिभागियों से निवेदन किया कि आप जिस वर्ष की विन्टेज कार या जीप के साथ भाग ले रहे है प्रतियोगी उस समय की परम्परागत पोषाक में आयेंगे । इस रैली में मिलैट्री की आधुनिक समय की गाडि़या भी प्रदर्शित की जाएगी ।

इस विन्टेज क्लासिक कार-जीप रैली में में 4,00,000/- रूपये की राशि के व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जा रहे है ।




Contact us: hindustanvichar@yahoo.in




Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है