टी-20 भोपाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट राज्य स्तरीय अनु.जाति एवं जनजाति भोपाल

टी-20 भोपाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट राज्य स्तरीय

अनु.जाति एवं जनजाति भोपाल


    भोपाल। दीप प्रकाश शिक्षण एवं सामाजिक संस्था के द्वारा आयेाजित प्रथम टी-20 भोपाल कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाईनल मैच में शिवधाम बैरागढ़ विरूद्ध जयप्रकाश क्लब, भोपाल के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर शिवधाम बैरागढ़ क्लब 20 आवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 116 रन का लक्ष्य रखा। बैरागढ़ क्लब के राजा ने 30 रन एवं विक्की ने 40 रन का योगदान दिया। गैंदबादी में जयप्रकाश क्लब की ओर से नितिन डागोर ने 3 ओवर में 3 विकेट, दीपक सौलंकी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिये। जबाबी पारी खेलने उतरी जयप्रकाश क्लब ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजी में मोहित झाबा ने 50 बाल खेलकर 14 चैके और 2 छक्के की मदद से 87 रन बनायें। जयप्रकाश क्लब ने खिताब जीतकर मैच अपने नाम किया।  टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज मोहित झाबा, बेस्ट बाॅलर नितिन डागोर, फायनल मैच में मोहित झाबा एवं बेस्ट विकेट कीपर दिलीप धोलपुरे को दिया गया।
    विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11000 रूपये नगद एवं उप-विजेता टीम को 5000 नगद का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण मा. अरूणेश्वर सिंह देव ‘बाबा’ ने किये। इस अवसर पर राजू बड़गुर्जर, सूरज बड़जात्या, कुलदीप बड़गुजर, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय व्यास, राजेश पारोचे, राजेन्द्र मैना, सुनील सिहोते, संजय टांक, सुरेश झाबा आदि उपस्थित थे।



News: Sports Section ( HINDUSTAN VICHAR )
Email: hindustanvichar@yahoo.in

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है