Posts

Showing posts from 2012

यातायात पुलिस भोपाल की अपील

यातायात पुलिस भोपाल की अपील  दिनांक 31.12.12 की रात्रि को नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित होते है तथा लोगों द्वारा उत्साह के साथ नव वर्ष की पूर्व संध्या मनाई जाती है। इस दौरान अनेक वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते है तथा अनेकों लोग तेज गति से वाहन चलाते हुए कई बार गाडी पर करतब दिखाने की कोषिश करते हैं इस प्रकार के वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी तथा दिनांक 31 दिसंबर 2012 की रात्रि 01.00 बजे तक नया/पुराना शहर के प्रमुख 26 स्थानो पर यातायात पुलिस द्वारा खतरनाक तरीके से हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालक एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सांयकालीन 08.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक सख्त चेकिंग की जावेगी । नये/पुराने शहर के प्रमुख चेकिंग स्थानो में रेतघाट, करबला, लालघाटी, बोर्ड आफिस, चेतक ब्रिज, पिपलानी पेट्रोल पंप, अंडरब्रिज, भदभदा चैराहा, करोंद चैराहा शामिल हैं जहाॅं पर 80 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्यवाही की जावेगी । यातायात पुलिस भोपाल की, जनता से नववर्ष की बधाई देते हुए उनसे शराब पीकर गाडी न चलाने तथा तेज गति एवं ख...

मंत्री बाबूलाल गौर - व्हीआईपी रोड की तर्ज पर बनेगा मास्टर प्लान मार्ग

Image
व्हीआईपी रोड की तर्ज पर बनेगा मास्टर प्लान मार्ग   नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के  मंत्री ने किया डीआरएम से साकेत नगर तक निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण भोपाल शहर के नागरिकों को व्हीआईपी रोड की भांति एक और सुंदर और सुव्यवस्थित मार्ग की सौगात मिलेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने हबीबगंज रेल्वे क्रासिंग से साकेत नगर तक मास्टर प्लान के मुताबिक बायपास मार्ग को जोड़ने वाले उक्त मार्ग का निरीक्षण किया।  गौर ने उक्त मार्ग को बड़ी झील के किनारे बने व्हीआईपी रोड की भांति सुव्यवस्थित और आकर्षक मार्ग बनाने के निर्देश दिये। गौर नेे प्रथम चरण में निर्मित मार्ग को व्यवस्थित कर नवीन स्थापित स्ट्रीट लाईटों को चालू कराने तथा अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। गौर ने उक्त मार्ग को समय-सीमा में व्यवस्थित ढ़ंग से निर्मित कराने बावत् संबंधित अधिकारियों की बैठक आगामी 15 जनवरी को आहूत करने को कहा।     नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने बुधवार को प्रातः अपर आयुक्त जी पी माली एवं राजधानी परियोजना के अधिकारियों के साथ हब...

शिवराज सिंह चैहान ने कहा अटलजी का व्यक्तित्व हिमालय से ऊंचा

Image
अटलजी का व्यक्तित्व हिमालय से ऊंचा - शिवराज सिंह चैहान     मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, सांसद प्रभात झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संुदरकांड के परायण में भाग लेने के पूर्व पूजन-अर्चन किया।     मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि अटलजी आज हमारे लिए दीपस्तंभ है। अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण अटलजी को देखकर एक आर्दश राजनेता कैसे बनें ? यह विचार उत्पन्न होता है। उनका व्यक्तित्व हिमालय से ज्यादा ऊंचा है और उनके हृदय में समुद्र से भी ज्यादा गंभीरता है, वे सदैव राष्ट्र हित का चिंतन करते है और आज उनकों देखकर लगता है कि वर्तमान में देश के सामने जो समस्याएं खड़ी है उनका समाधान उनके द्वारा किये गये कार्य थे। उन्होनें कहा कि अटलजी ने पूरे देश को एकसूत्र में जोड़ने एवं बांधने का काम कि...

यातायात पुलिस ने भोपाल शहर काली फिल्म लगाने पर चालाननी कार्यवाही की

Image
यातायात पुलिस ने भोपाल शहर काली फिल्म लगाने पर चाला ननी कार्यवाही की   यातायात पुलिस द्वारा भोपाल शहर काली फिल्म लगाकर चलने वाली बसों, मिनिबसों, स्कूली बसों एवं वीडियो कोच बस आदि के विरूद्ध शहर के 11 स्थानों पर चैकिंग प्वाईंट लगाकर चैकिंग की गई । इसके अतिरिक्त थाना पुलिस द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर स्टाफ लगाकर चैकिंग की गई। जिसके अंतर्गत कुल-64 वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई तथा कुल-32 वाहनों को जप्त कर थाना यातायात मंे खडा कराया गया । माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिये निर्देशानुसार काली फिल्म के विरूद्ध ट्रेफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा विगत 3 माह में काली फिल्म लगाने वाले चार पहिया वाहनों के विरूद्ध 1500 से अधिक चालानी चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।     अतः यातायात पुलिस का अनुरोध है कि स्कूली वाहनों के संचालक, बसों के संचालक अपने वाहनों पर काली फिल्म का उपयोग न करें और चालानी कार्यवाही अथवा असुविधा से बचें। तथा जिन लोगों ने अपने वाहन में फिल्म लगवा रखी है वह यथाशीघ्र निकलवा लें।  द्वारा यातायात...

मा. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर विशेष Prabhat Jha

Image
मा. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर विशेष काश! अटल जी बिस्तर से उठ जाते...... (लेखक प्रभात झा राज्यसभा सांसद, कमल संदेश के संपादक एवं मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं) यह ऐतिहासिक दिन है। यह श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 89 वां जन्मदिन है। वे भारत भ्रमण पर नहीं, गत चार वर्षों से बिस्तर पर हैं। उनकी अद्वितीयता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि सारा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि काश अटलजी बिस्तर से उठकर देशभ्रमण पर फिर लौट आते। भारत को अटलजी की अदद जरूरत है। कोई दूसरा अटल बिहारी वाजपेयी आज भारतवर्ष में नहीं है। भारत में कोई शख्स ऐसा नहीं हुआ, जो आज किसी को दिख नहीं रहा है पर सब उन्हें अपने मन की आरती से स्मरित करते रहते हैं। अटलजी, हम सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और हमारी प्रार्थना अगर भगवान सुन ले तो भारत की राजनीति को उदारता, प्रामाणिकता, नैतिकता, जीवटता, सरलता, आधुनिकता, प्राचीनता, आध्यात्मिकता सहित अनेक पहलुओं पर विचार करने का मौका मिल जाता है। अटलजी शरीर से एक हैं पर उनके शरीर में गुणों का अम्बार है। वे अध्ययन के एवरेस्ट की चोटी पर हैं। म...

दिल्ली की घटना ने देश की छवि को कलंकित किया है - सुमित्रा महाजन

Image
दिल्ली की घटना ने देश की छवि को कलंकित किया है - सुमित्रा महाजन भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद सुमित्रा महाजन ने दिल्ली में चलती बस में एक युवती के साथ दुष्कर्म और उसके साथी की प्रताड़ना की नृशंस घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है। उन्होनें कहा कि जिस तरह दिल्ली महिलाओं के लिए देश की सर्वाधिक असुरक्षित जगह बन चुकी है, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे के सुरक्षा के सभी दावों की पोल खुल गयी है। दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों ने सामाजिक बीमारी का रूप ले लिया है। पिछले 5 वर्षो में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि ने दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार की निष्क्रियता साबित कर दी है।   सुमित्रा महाजन ने कहा कि पिछले दिनों कांगे्रस नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जयसवाल ने भी अपनी महिला विरोधी मानसिकता बयानकर महिलाओं को भोग की वस्तु बताकर महिला सम्मान को आघात पहुंचाया था, इस नकारात्मक मानसिकता को कड़ाई से कुचलने की आवश्यकता है।   उन्होनें कहा कि 2010 में सीआरपीसी में संशोधन किये गये ...

दिल्ली में पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की अमानवीय घटना ने दिल्ली सरकार और केन्द्र के सुरक्षा दावों की पोल खोली - माया सिंह

Image
(माया सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर विशेष उल्लेख में गैंगरेप की घटना पर आड़े हाथों लिया) दिल्ली में पेरामेडिकल छात्रा के गैंगरेप की अमानवीय घटना ने दिल्ली सरकार और केन्द्र के सुरक्षा दावों की पोल खोली - माया सिंह मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य माया सिंह ने राज्यसभा में दिल्ली में पेरा मेडीकल की छात्रा के साथ हुई शर्मनाक गैंगरेप की घटना पर केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खडे हुए है। माया सिंह ने कहा कि दिल्ली महानगर के बीचो बीच बसंत विहार से हवाई अड्डा के बीच दरिंदों ने युवती की जबरिया आबरू लूटी और अमानवीय कृत्य किया जिससे सभ्य समाज का माथा शर्म से झुक गया है। छात्रा जीवन मृत्यु के बीच अस्पताल में मानसिक यंत्रणा भुगत रही है। यदि उसका जीवन बच भी जाता है तो भविष्य नरक में तब्दील हो चुका है। दिल्ली में महिलाओं की असुरक्षा के लिए जहां मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जवाबदेह है, वहीं कानून और व्यवस्था की जवाबदेही केन्द्र सरकार की है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी अपन...

मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बनने पर बीजेपी नेताओ की प्रतिक्रिया

Image
मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष    नरेन्द्र सिंह तोमर के बनने पर बीजेपी नेताओ की प्रतिक्रिया नरेन्द्रसिंह तोमर के नेतृत्व में पार्टी संगठन को नया विस्तार मिलेगा - सुमित्रा महाजन भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नरेन्द्रसिंह तोमर के आगमन को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि इससे पार्टी संगठन के जनाधार में वृद्धि होगी और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार होगा। सुमित्रा महाजन ने कहा कि नरेन्द्रसिंह तोमर ने युवा मोर्चा से लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन में जो भी भूमिका उन्हें सौंपी गयी उसमें सफलता प्राप्त करके पार्टी को गौरवान्वित किया है। इसी तरह राष्ट्रीय परिदृश्य में भी वे उत्तरप्रदेश के संगठन प्रभारी के रूप में यशस्वी भूमिका के हकदार बने है। सुमित्रा महाजन ने नरेन्द्रसिंह तोमर के उज्जवल भविष्य और यशस्वी जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।     नरेन्द्रसिंह तोमर के नेतृत्व में पार्टी संगठन आगे भी गतिशील होगा - शिवराजसिंह चैहान          ...

WESTERN INDIAN AUTOMOBILE ASSOCIATION

Image
WESTERN  INDIAN  AUTOMOBILE  ASSOCIATION  "Vintage & Classic Car Club of India (VCCCI) in association with WIAA is organising its Vintage Car Fiesta on Sunday 23 rd  December 2012 in Pune. A host of attractive prizes will be offered to car owners.   Last date of entry is 20 th  December 2012. Entries will be accepted at WIAA office in Pune & VCCCI office in Mumbai.   Furth er information please contact Ms. Neetu Preman – Mob. No.9167444094. Yours in Vintage Motoring, Nitin Dossa - President, VCCCI " Wishes You A Very Happy Diwali And A GENEROUSLY PROSPEROUS New Year Special Thanks To Mr. Nitin Dossa ( Executive Chairman) WESTERN  INDIAN  AUTOMOBILE  ASSOCIATION HINDUSTAN VICHAR Automobile Section Email: hindustanvichar@yahoo.in

राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन

शुक्रवार को छोला दशहरा मैदान में शुरू होगा राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन हेतु महापौर ने किया भूमिपूजन भोपाल महापौर कृष्णा गौर ने छोला दशहरा मैदान में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय रामायण मेला हेतु भूमिपूजन किया। 14 दिसंबर 2012 से 18 दिसंबर 2012 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण मेला में प्रतिदिन दोपहर 01ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मानस मर्मज्ञ स्वामी मृदुल जी महाराज व स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज के मुखारबिंद से भक्ति रस की गंगा बहेगी।     भूमिपूजन के अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक चेतन सिंह, हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह, पार्षद  बृजमोहन पचैरी, बाबूलाल कुशवाह, राजेन्द्र गुप्ता, राजकुमार तिवारी, राजू साहू, बालिस्ता रावत, गायत्री चैरसिया, रेखा शर्मा, अवध श्रीवास सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

CLASSIC INDIA 2013

CLASSIC INDIA 2013 24 January to 21 February 2013 – 20 classic cars on the roads of northern India for trip of a lifetime Classic car owners from the UK, France, Italy, Germany, Finland and the United States have signed up to Classic India 2013.   Flagging off from the heart of Delhi at the landmark Imperial Hotel, 15 classic cars will tour around northern India for 30 days of adventure.   The route is carefully planned to make the most of quieter rural roads with many outstanding drives, and participants see a side of India that tourists rarely experience.   The preservation of vintage and classic cars is a very interesting part of India’s history and on the Rally we visit many museums and important collections of cars. Cars taking part include a 1925 Lanchester, driven many times in India by Peter and Sue Noble, a 1937 Lagonda L645 belonging to Michael Haentjes and a 1937 Chevy Convertible owned by Xavier del Marmol. The Rally visits magnificent forts and ...

भोपाल मे विन्टेज क्लासिक कार जीप रैली

भोपाल मे विन्टेज क्लासिक कार जीप रैली की विन्टेज क्लासिक कार-जीप रैली की प्रेस काॅन्फेंस होटल अमर पैलेस में आयोजित की गई । इस विन्टेज क्लासिक कार-जीप रैली में तकनिकी सहयोग विशेष रूप से  स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से स्पोटर्स प्रमोटर्स गु्रप के मुख्य संरक्षक श्री ए.एस. सिहं देव, श्री रोबिन दत्ता, राजन देव, नीरज गुलाटी, सूरज बागजई, शरद गुप्ता, रियाज भाई, राजू बडगुर्जर आदि इस प्रेस कान्फ्रंेस में उपस्थित रहें । इस प्रेस कान्फ्रेंस में स्पोर्टस प्रमोटर्स गु्रप संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने इस रैली के आयोजन संबंधित जानकारी दी तथा कहा की लगभग दस वर्ष बाद यह विन्टेज कार रैली भोपाल में आयोजित की जा रही है, इस रैली से भोपाल की जनता को पुरानी गाडि़यो के इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा । राजन देव ने रैली की तकनिकी तथा नियमों के बारे में बताया तथा प्रतिभागियों से निवेदन किया कि आप जिस वर्ष की विन्टेज कार या जीप के साथ भाग ले रहे है प्रतियोगी उस समय की परम्परागत पोषाक में आयेंगे । इस रैली में मिलैट्री की आधुनिक समय की गाडि़या भी प्रदर्शित की जाएगी ।...

Honesty, The Best Policy

Image
Honesty, The Best Policy

भोपाल में 5वां आयुर्वेद सम्मेलन शुरू

भोपाल में 5 वां आयुर्वेद सम्मेलन शुरू   भोपाल   में दुनिया के सबसे बड़े पंचम विश्व आयुर्वेद सम्मेलन लाल परेड मैदान पर ‘ आरोग्य एक्सपो ’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें भारत की प्रतिष्ठित आयुर्वेद औषधि निर्माता कम्पनियों के साथ-साथ भारत सरकार और मध्यप्रदेश के आयुष विभाग तथा संस्थाओं ने अपने स्टॉल और प्रदर्शनियाँ लगाई हैं। एक्सपो का शुभारंभ आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी और भगवान गणेश की स्तुति और मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से पधारे डॉक्टर , वैद्य , विद्यार्थी , शोधार्थी , विशेषज्ञ , आयुर्वेद विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि तथा आयुर्वेद प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान भारती के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. के.आई. वासु ने की। इस अवसर पर उद्योग एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आयुष राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।   विजयव...