Posts

Showing posts from December, 2013

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

Image
भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंव फिटनेस एसोसिएशन की मिटिंग सम्पन्न दिनांक 29.12.2014 को भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंव फिटनेस  एसोसिएशन  के सदस्यो व बोडीबिल्डर्स की मिटिंग भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस  एसोसिएशन  के एम.पी. स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस  एसोसिएशन  के अध्यक्ष मो. ताबिश खान ने सभी खिलाड़ियो से निजी तौर पर बात की और आगे आने वाले समय मे बहेतर प्रदर्शन करने और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र मे खिलाड़ियो और अधिक महेनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस  एसोसिएशन  के अध्यक्ष मो. ताबिश खान ने खिलाड़ियो को यह भी बताया कि वो मिस्टर भोपाल या मिस्टर एम.पी. का खिताब हासिल करने का न साचे बल्कि खिलाड़ी इससे और ऊपर मिस्टर इंडिया और मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने की त्यारी और सोच रखे जिससे आने वाले समय मे विश्व मे हिन्दुस्तान एंव भोपाल का नाम और अधिक रौशन कर सके। इस भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंव फिटनेस...

रामेश्वर शर्मा - मंहगाई पर साढ़े साती से नये साल का जोश ठंडा पड़ा

Image
मंहगाई पर साढ़े साती से नये साल का जोश ठंडा पड़ा - रामेश्वर शर्मा म.प्र. में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिनों-दिन केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम उत्पादों, रसोई गैस में मूल्यवृद्धि के फरमान ने मंहगाई में तड़का लगा दिया है। मंहगाई पर साढ़े साती ने नये साल पर जश्न के जो श  को ठंडा कर दिया है। आम आदमी की थाली से दाल के बाद सब्जियां भी बाहर हो गयी है। प्याज ने पहले ही दे श वासियों के आंसू निकाल दिये है।  रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दे श  की जनता ने इस साढ़े साती को उतारने का मन बना लिया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में संकल्प के धनी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार का गठन कर मंहगाई के ग्रहण से मुक्ति पा ली जायेगी। इस साढ़े साती से निजात पाने की हर आम आदमी अकुलाहट अनिष्ठ ग्रहों से मुक्ति का संकेत है। मई में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की साढ़े साती समाप्त हो जायेगी और दे श  की सवा अरब जनता को सुकून मिलेगा। H...

Sports News - मैन ऑफ़ द मैच दानिश ग्रुप के एम.डी. और भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसो. के अध्य्क्ष श्री ताबिश खान ने दिया

Image
मैन ऑफ़  द मैच दानिश ग्रुप के एम.डी. और भोपाल बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसो. के अध्य्क्ष श्री  ताबिश  खान ने दिया 31वीं स्वर्गीय कमरलाल चैधरी स्मृति प्रतियोगिता   स्व. जयप्रकाश क्लब और सदभावना क्लब ने अपने ग्रुप के मैच जीते भोपाल । टाईगर स्र्पोट्स एण्ड कल्चरल क्लब भोपाल द्वारा 31वीं स्वर्गीय कमरलाल चैधरी राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति, जन जाति, क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। आज का पहला मैच स्व. जयप्रकाश क्लब और युवा शक्ति बी क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले स्व जयप्रकाश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाये। इसकी ओर से मोहित झावा 94, बंटी 42 औश्र रवि ने 13 रनों का योगदान दिया । युवा शक्ति बी क्लब की ओर से रमाकांत, चिंटू और नवीन ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए युवा शक्ति बी क्लब की पूरी टीम 17.4 ओवर में 148 रन ही बना सकी। इसकी ओर से विवेक ने 31, रमाकांत 19 और पंकज ने 14 रनों का योगदान दिया । स्व जयप्रकाश क्लब की ओर से किशन बुंदेला ने 4, जय कनोजिया...

विजेन्द्रसिंह सिसोदिया (प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी) - कन्यादान निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

कन्यादान निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी - विजेन्द्रसिंह सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मध्यप्रदे श  में आये सामाजिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की मौलिक योजनाओं को दिया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने ऐसी मानसिकता का सृजन किया है, जहां कन्या जन्म को वरदान समझा जाने लगा है। मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में बढ़ती महंगाई को देखते हुए राशि में इजाफा किये जाने को वास्तविक पहल बताया है और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कन्यादान योजना में 15 हजार रू. की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रू. किया जाना व्यवहारिक और रचनात्मक ठोस कदम है। इससे सभी को न्याय के समान अवसर सुनिश्चित हुए हैं, वहीं तुष्टीकरण की राजनीति करने वालो को सबक दिया गया है कि समाज का हित जोड़ने...

तब्लीगी इज्तिमा - जनहित में जारी

Image
जनहित में आम सूचना जारी  दिनंाक-14.12.13 से 16.12.13 तक आयोजित होंने वाले तब्लीगी इज्तिमा की नमाज में शामिल होने के लिए आने वाले धर्मावलम्बिओं के वाहनों के लिए निम्नानुसार व्यवस्था की गई है। 01 इज्तिमा में इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सडक से बायपास का उपयोग करते हुये व्हाया बकानिया डिपो होते हुए गोदरमउ (शांतिनगर) चैाराहे से होते हुये नये बायपास का उपयोग करते हुये नये लाम्बाखेडा चैराहा पहुंचेंगे एवं निर्धारित पार्किग में अपने वाहन पार्क करेगें।  इसी प्रकार ब्यावरा, राजगढ, श्यामपुर दोराहा की ओर से आने वाले वाहन नये गोदरमउ (शांतिनगर) चैराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नये बायपास का उपयोग कर लाम्बाखेडा चैराहा पहुंचेंगे एवं निर्धारित पार्किग में अपने वाहन पार्क करेगें। 02 विदिशा, रायसेन, सागर, होशंगाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन (बस) वाहन भानपुर चैराहे से विदिशा रोड की ओर जावंेगे एवं थाना सूखी सेवनिया के पास वाले नये बायबास का उपयोग करतेे हुए नये लाम्बाखेडा चैराहे तक जा सकेंगे/पहंुचेंगे एवं वहीं सडक के एक ओर अपने वाहनों को पार्क करेेंगे...

Tito's (GOA India)

Image
Greetings from Tito's Event Management Pvt Ltd. Friday Vibes and Saturday Showtime at Cafe Mambo. Cape Town Cafe called Friday Funk and Sensational Saturdays. Early Bird Tickets Valid Till 10 th Dec Date Open Air Party Club Tito’s (Unlimited Drinks) Café Mambo 24/12/13 Couple 1000 - 800 Stag 1500 - 1000 30/12/13 Couple 2000 2000 1000 Stag 3000 2000 1500 31/12/13 Couple 2000 3000 1500 Stag 4000 3000 3000 Food and drinks will be A La Carte at the Open Air venue and Cafe Mambo. No food will be served at Club Tito’s. Only drinks will be regular unlimited. We have a lot of performances by various artists like contortionists, fire dancers, ...

Comedy star Phil Nichol to Mumbai (Stand-Up Comedy alongside Indian comics)

Image
C omedy star Phil Nichol to Mumbai ( Stand-Up Comedy alongside Indian comics) The Comedy Store brings celebrated  international comedy star Phil Nichol  to Mumbai to perform in Best in Stand-Up Comedy alongside Indian comics Kunal Rao, Kenneth Sebastian & Neville Shah.  Having watched him about 2 years back when he performed last for The Comedy Store in Mumbai, I can safely say that few performers are as energetic as Phil with such a vibrant penchant for musical comedy. Phil Nichol (CAN) If.comeddie 2006 Comedy Award Winner. Canadian Phil Nichol's uproarious showstopper performed in a variety of pop styles, has had audiences at the Comedy Store screaming with laughter. He has been described as having "the face of an angel, the tongue of a whore and the energy of a toddler on an Irn Bru binge". Only the sturdiest of hecklers would attempt to upstage him – you have been warned. Please find below some lin...