लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘
लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘
(3 आरोपी गिरफ्तार) भोपाल शहर में आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 के दृष्टिगत् प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू है । चुनाव शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों की धरपकड़, आदतन अपराधी, जिला बदर के आरोपी, स्थायी वारंटों की तामीली की जा रही है ।
यहाँ गौरतलब है कि लगातार तीन दिनों से क्राइम ब्रान्च की सूचना पर अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी है जिसमें बडी मात्रों में पिस्टल / रिवाल्वर व तलवारें जप्त की जा रही है । सघन पूछताछ के बाद इन बदमाशों की तलाशी व पतारसी के बाद हथियार जप्त हुये है । इनसे लगातार पूछताछ जारी है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रान्च भोपाल द्वारा पूर्व में पकड़े गये हथियारों की कड़ी में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को दोपहर 04.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च एवं थाना एमपीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर रचना नगर अंडर ब्रिज के पास से तीन बदमाशो को पकड़ा, जिनकी तत्समय तलाशी ली गई जिसमें क्रम: (01) गुफरान पिता अब्दुल गफूर, उम्र 29साल निवासी भोईपुरा मकान नं0 43, थाना तलैया भोपाल के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर एवं दो जिंदा कारतूस (02) समीरउल्ला उर्फ समीर पिता मुईनउल्ला, उम्र 24 साल निवासी सेन्ट्रल लायब्रेरी के सामने छावनी, थाना मंगलवारा भोपाल के कब्जे से एक देशी कट्टा (03) मो0 फैजान पिता मो. नवाब खान, उम्र 18 साल, निवासी म. नं. 315 गली नं0 4 काजी केंप भोपाल के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया । थाना एमपीनगर पुलिस द्वारा पकड़े गये उपरोक्त बदमाशो के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गये बदमाशो से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है इनसे और भी अवैघ हथियार मिलने की संभावना है ।
आरोपियों का विवरण:-
क्र. आरोपी जाहिरा व्यवसाय जप्त अवैध हथियार
01 समीर उल्ला पिता मुईनउल्ला खान, उम्रं 24 साल, निवासी म. नं. 11 सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास, के0एम0सी0 लॉज, इतवारा रोड भोपाल प्रापर्टी डीलर, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस
02 अब्दुल गुफरान पिता अब्दुल गफूर, उम्र 29 साल, निवासी म. नं. 43, काली मंदिर के आगे, भोईपुरा बुधवारा भोपाल, चाय की होटल बुधवारा चार बत्ती पर, एक देशी कट्टा
03 मो. फैजान पिता मो. नवाब खान, उम्र 18 साल, निवासी म.नं. 315 गली नं0 4 काजी केंप भोपाल, मुर्गे की दुकान, एक देशी कटटा, एक जिंदा कारतूस
Comments
Post a Comment