यातायात पुलिस भोपाल - जनहित में जारी








जनहित में जारी


यातायात पुलिस, भोपाल द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अपने वाहन पर लाल/पीली बत्ती का उपयोग, हूटर/सायरन लगाकर बजाने एवं नंबर प्लेट पर पदनाम लेख कर/गलत तरीके से नंबर लेख कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आज दिनांक-   11.10.13 को विभिन्न स्थानो  पर कार्यवाही की गई। जिसमें 02 वाहन अनाधिकृत रूप से हूटर लगाये पाया गया एवं 5 वाहनों पर गलत तरीके से/निर्धारित मानकों के विपरीत नंबर लिखे पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई है ।



















 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है