लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘
लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘ (3 आरोपी गिरफ्तार) भोपाल शहर में आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 के दृष्टिगत् प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू है । चुनाव शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों की धरपकड़, आदतन अपराधी, जिला बदर के आरोपी, स्थायी वारंटों की तामीली की जा रही है । यहाँ गौरतलब है कि लगातार तीन दिनों से क्राइम ब्रान्च की सूचना पर अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी है जिसमें बडी मात्रों में पिस्टल / रिवाल्वर व तलवारें जप्त की जा रही है । सघन पूछताछ के बाद इन बदमाशों की तलाशी व पतारसी के बाद हथियार जप्त हुये है । इनसे लगातार पूछताछ जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रान्च भोपाल द्वारा पूर्व में पकड़े गये हथियारों की कड़ी में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को दोपहर 04.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च एवं थाना एमपीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्...