मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तकनीकी सहायकों ने संविदा बहाली की मांग को लेकर बोर्ड आफिस चैराहे पर धरना दिया
शिवराज मामा प्रदेश में कैसे बनेगी तीसरी बार सरकार?
अधिकारी कर रहे संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तकनीकी सहायकों ने संविदा बहाली की मांग को लेकर बोर्ड आफिस चैराहे पर धरना दिया ।
भोपाल आज दिनांक 19 अगस्त 2013 ! ग्रामीण पंचायत विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना में संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों ने सेवा समाप्त किये जाने के विरोध में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में बोर्ड आफिस चैराहे पर सेवा बहाली की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विगत माह ग्रामीण पंचायत विभाग के सचिव ने मुख्य अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के विंध्यांचल स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ( आर.ई.एस. ) के मुख्यालय पर एक पत्र भेजा था जिसमें यह लिखा था कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य अब मनरेगा के बजट की बजाए राज्य आयोजना मद से किया जायेगा। उसमें कहीं उल्लेख नहीं था कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना में संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों को हटा दिया जाए। लेकिन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मुख्यअभियंता एम.एम. गुप्ता ने पत्र की भाषा का मजमून ना समझते हुये जिले के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना में संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों की सेवा समाप्त किये जाने का पत्र भेज दिया। जिससे जिलों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों ने तकनीकी सहायकों की संविदा समाप्त कर दी। जबकि होना यह चाहिए था कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य अब मनरेगा के बजट की बजाए राज्य आयोजना मद से किया जायेगा उसी प्रकार तकनीकी सहायकों का वेतन भी राज्य आयोजना मद से दिया जाना चाहिए था। लेकिन मुख्य अभियंता एम.के. गुप्ता ने जिले के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को केवल तकनीकी सहायकों की सेवा समाप्त करने के आदेष जारी कर दिये हैं जिससे पांच वर्षो से मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे संविदा तकनीकी सहायकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । तकनीकी सहायकों की सेवा समाप्ति का विरोध करते हुये करते हुये संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष रमेष राठौर के नेतृत्व में तकनीकी सहायकों ने बोर्ड आफिस चैराहे पर धरना देकर पुनः सेवा बहाली की मांग की। धरने में संविदा कर्मचारी हाथों में विभिन्न प्रकार के नारों की तख्तियां लिये हुये थे जिसमें लिखा था शिवराज मामा प्रदेश में कैसे बनेगी तीसरी बार सरकार क्योंकि अधिकारी कर रहे हैं संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर, शिवराज मामा तेरे भान्जों को किया नौकरी से बाहर, षिवराज मामा कैसे तीसरी बार सरकार बनाए क्योंकि अधिकारियों ने हमारे घर के चूल्हे बुझाए । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के तकनीकी सहायकों को एक सप्ताह में बाहल नहीं किया गया तो प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारी तकनीकी सहायकों की बहाली के लिए आंदोलन करेगें। तकनीकी सहायकों की सेवा बहाल करने का समर्थन करते हुये मंत्रालीयन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल, निगम मण्डल कर्मचारी अधिकारी समन्वय महासंघ के प्रांताध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एम.पी. द्विवेद्वी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक एल.एन कैलासिया, अध्यक्ष अरूण द्विवेद्वी, लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष निहाल सिंह जाट,म.प्र. वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष निर्मल तिवारी, म.प्र शास. वाहन चालक कर्मचारी संघ के प्राताध्यक्ष साबीर खान, पषुचिकित्सा क्षेत्र. अधि. संघ के प्रान्ताध्यक्ष आर.पी. उपाध्याय, कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी, म.प्र. के अनेक कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों ने धरने को सम्बोधित कर तकनीकी सहायकों बहाली की मांग की।
Comments
Post a Comment