विजेन्द्र सिंह सिसोदिया (बीजेपी) - गांवों में बिजली की निरंतरता, प्रदेश में विकास, अटल ज्योति योजना कांग्रेस को रास नहीं आ रही है








गांवों में बिजली की निरंतरता, प्रदेश में विकास, अटल ज्योति योजना कांग्रेस को रास नहीं आ रही है - विजेन्द्र सिंह सिसोदिया



भारतीय जनता पार्टी के प्रदे
प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सागर सम्मेलन में लेकिन किंतु परंतु के साथ आष्वासनों का जो सब्जबाग दिखाया है प्रदे की जनता कांग्रेस से छली जाना अब कबूल करने वाली नहीं है। कांग्रेस ने सत्ता में रहकर आम आदमी के नारों और वायदों का तोहफा दिया है। मध्यप्रदे की जनता ने कांग्रेस को दो चुनावों में खारिज कर दिया है। कांग्रेस के पास न तो विकास का दृष्टिकोण है और न कार्ययोजना है। अलबत्ता कांग्रेस का एक सूत्रीय कार्यक्रम चरित्रहनन करना रह गया है।


विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की अनवरत बढ़ती लोकप्रियता और उपलब्धियों से भयाक्रांत होकर प्रदे
में उत्तेजना का वातावरण बना रहे हैं। लोकतंत्र में वैचारिक संघर्ष मान्य है, लेकिन अब कांग्रेसी लठ्ठम-लट्ठा की बात करके कार्यकर्ताओं को गलत दिशा दे रहे हैं। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों में प्रदे में बिजली संकट ने हजारों कारखानों पर ताले लटका दिये हैं। जहां तक कांग्रेस रोजगार देने की बात करती है, प्रदे की जनता भूखी नहीं है कि प्रदे में भर्ती पर प्रतिबंध लगाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था।


उन्होनें कहा कि एक कलम से दिग्विजय सिंह ने 28 हजार कर्मचारियों के घरों के चूल्हे बुझा दिये थे। कांग्रेस सरकार ने किसानों को 18 प्रतिषत ब्याज पर कर्ज देकर ऋण ग्रस्तता के गर्त में पहुंचाया था। जब प्रदे
की जनता बिजली की मांग करती थी, दिग्विजय सिंह का जवाब होता था बिजली घर में नहीं बनती अब उन्हें अटल ज्योति योजना में गांवों में 24 घंटा बिजली की पूर्ति केसे रास आयेगी।













 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)