Posts

अजय धीर - मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ?

Image
मध्यप्रदेश में मंत्री मण्डल का विस्तार या विस्पोर्ट ? आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग ढाई साल बाद एक भर फिर से मंत्रिमण्डल  का विस्तार किया है। इस विस्तार के साथ साथ आज दिन भर  भोपाल में राजनीती का माहो ल काफी गर्माया नज़र आया। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार हिन्दु स्तान विचार को पता लगा की  एक तरफ तो भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया, जब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर  जो पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे चुके है से मिलने गए और उनसे इस्तीफा देने का निवेदन किया तो बाबूलाल गौर ने अपने तेवर दिखा दिए और नंदू भैया के विनर्म  आग्रह करने पर भी यही कहा की मैं इस्तीफा नहीं दूंगा मुझे हटाना है तो मुझे पार्टी से बर्खास्त करदो   यह  बात यही खत्म नहीं हुई बाबूलाल गौर ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक और संघ से लेकर संगठनो  तक  सबसे संपर्क किया मगर उनकी दाल नहीं गल पाई और पार्टी के फैसले मानते हुए  उन्हें इस्तीफा देना ही पड़ा। कुछ ऐसा ही नज़ारा था  मध्यप्रदेश के  पी.डब्लू.डी  मंत्री स...

संघ शिक्षा वर्ग

Image
एक तपस्या है संघ शिक्षा वर्ग  ग्रीष्म की छूट्टियों में जब कि सामान्यतः लोग किसी पहाड़ पठार या ठंडे स्थान पर जाकर आराम करना पसंद करते हैं। तब देश का एक बड़ा वर्ग अपनी स्वरुचि से संघ के अभ्यास वर्गों में जाकर कड़ा श्रम करता है और अपना स्वेद बहाता है किसी गुरुकूल के विद्यार्थी की भांतिए यहां व्यक्ति व्यक्तित्व विकास व राष्ट्र चिंतन हेतु कष्टप्रद परिस्थितियों में रहता है आचार्य चाणक्य ने अपनें राजनीति शास्त्र में कहा था कि किसी भी देश में शांति काल में जितना स्वेद बहेगाए उस देश मेंए युद्ध काल में उससे दूना रक्त बहनें से बचेगा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इन संघ शिक्षा वर्गों में आये शिक्षार्थी, आचार्य चाणक्य की कल्पना पर ही देश के शांति काल में कल्पना योजना निर्माण रचना पर अथक परिश्रम करते हुए सतत कर्मशील रहनें का व अपना स्वेद बहानें का संकल्पित प्रशिक्षण लेतें हैं आश्चर्य चकित कर देनें वाला तथ्य है कि प्रतिवर्ष चरम गर्मी के दिनों में देश भर के 61 स्थानों पर आयोजित होनें वालेए इन शिक्षा वर्गों में संघ के 15000 से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेतें हैं ये प्रशिक्षण उनके रोजी....

हिन्दुस्तान विचार - आलोक शर्मा - सुरजीत सिंह चौहान

Image
शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने की जलप्रदाय व्यवस्था की जोन स्तरीय समीक्षा पूर्व में की गई समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में  की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जलापूर्ति  व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के  महापौर आलोक शर्मा ने निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में ग्रीष्म काल में शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जलकार्य विभाग की जोन स्तरीय समीक्षा की और पूर्व में की गई समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर शर्मा ने जोन क्र. 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08 एवं 09 की समीक्षा की।  समीक्षा के दौरान महापौर परिषद में जलकार्य विभाग के प्रभारी सदस्य सुरेन्द्र बाड़ीका, मुख्य अभियंता ए.आर. पवार के अ...

हिन्दुस्तान विचार - कोलार से तरुण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

Image
भोपाल के कोलार में पाईप लाईन बस्ट हो जाने के कारण 01 जून को संबंधित क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय रहेगा प्रभावित मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के  कोलार छेत्र से हिन्दुस्तान विचार (राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग / वेबसाइट) के अस्थाई संवाददाता तरुण चतुर्वेदी   की खास रिपोर्ट।  तरुण चतुर्वेदी हिन्दुस्तान विचार के अस्थाई संवाददाता  कोलर  जलप्रदाय योजना के अंतर्गत फीडर मेन क्र. 01 में एकांत पार्क के अंदर 1200 मि.मीटर व्यास की पी.एस.पी. पाईप लाईन के बस्ट हो जाने के कारण बुधवार, 01 जून 2016 को अरेरा कालोनी (ई-01 से ई-05), हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, 1100 क्वाटर्स, बघीरा अपार्टमेंट, जनता क्वाटर्स, सांई बाबा नगर, ई-6 और ई-7 अरेरा कालोनी, शिवाजी नगर, बाल विहार, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर, आरिफ नगर, पिंजोमल, टीलाजमालपुरा, पी.जी.बी.टी. कॉलेज, चौकसे नगर और जे.पी. नगर इत्यादि क्षेत्रों में प्रातःकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। हिन्दुस्तान विचार सिटी न्यूज़ सेक्शन  ईमेल : hindustanvichar@yahoo.in

जिम्मी अग्रवाल की भोपाल नगर निगम पर एक रिपोर्ट

भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने की जनसुनवाई नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश हिन्दुस्तान विचार के विशेष संवाददाता जिम्मी अग्रवाल की रिपोर्ट   मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टी टी नगर छेत्र में  माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने जनसुनवाई की और नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके शीघ्रतापूर्वक निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन चालू करने, इन्द्रा नगर सर्वे सूची में नाम जोड़कर मकान आवंटित करने, चलित पान ठेला लगाने की अनुमति देने, जलप्रदाय सर्विस लाईन दुरूस्त कराने, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि प्रदान करने, रिलायन्स कंपनी द्वारा सड़कों को खोदकर छोड़ देने, स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने, बैरसिया रोड पर तहबाजारी पुनः प्रारंभ करने आदि समस्याओं / शिकायतों हेतु व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से उपस्थित होकर 32 आवेदन प्रस्तुत किए।  छवि भारद्वाज ने नागरिकों की समस्याओं / शिकाय...

हिन्दुस्तान विचार - डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय

Image
डॉक्टर्स ने बताए तंबाकू छोड़ने के उपाय  भोपाल (म.प्र)। विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर बैरसिया रोड स्थित संभावना सेटेलाइट सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में तंबाकू छोड़ने और जिंदगी चुनने की अपील की गई। बताया गया कि देष में हर साल धूम्रपान से आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। धूम्रपान करने वालों को कैंसर और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन न ही किया जाये तो बेहतर है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव और तम्बाकू छोड़ने के उपाय के बारे में भी विस्तार से बताया। ये जागरूकता कार्यक्रम डॉ. अजय भंबल, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. पूनम पंड्या के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अमित शर्मा, डॉ. तौसिफ खान, डॉ. सौम्या ओझा ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। इसके अलावा डॉ. अभिषेक पुरोहित, डॉ. भारती, डॉ. स्वप्निल, डॉ. गरिमा, डॉ. तरूण ने भी मरीजों व गैस पीड़ितों को तम्बाकू उत्पादों से हो...

हिन्दुस्तान विचार - स्पोर्ट्स न्यूज़

Image
अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल टीम ने हिन्दू जीमखाना मुंबई टीम को हराया मुम्बई स्थिति क्रास मैदान पर अपने दौरे के तीसरे मैच में अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने हिन्दू जीमखाना मुम्बई को एकतरफा मैच में हरा दिया। हिन्दू जीमखाना मुम्बई के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पूरी टीम 166 रनों पर आल आउट हो गई। मयूर परमार 66 रन, आकाश कलांदे 36 रन, आदित्य दयानायक 32 रन, शाद पठान ने 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।  अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलेख मेहता ने 7 विकेट, मयंक साहू ने 2 विकेट, सार्थक सोनी ने 1 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल ने 32.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 167 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से शिवांस शर्मा 66 रन नाबाद, निखिल निगोटे 62 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को जीताया। ज्ञातव्य हो कि हिन्दू जीमखाना मुम्बई की ओर से 5 खिलाड़ी, मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करते है एवं 1 खिलाड़ी अंडर-23...