Posts

Sports News - Bhopal Divisional Cricket Association

  Bhopal Divisional Cricket Association Sagar Team defeated Chambal Team by a huge margin of 95 runs. After wining the coin Sagar Captain Anuj Kumar decide to bat first on a true wicket of Bab-e-aali.      Top scorers of Sagar Division ANUJ KUMAR 13,  SHAHBAAZ KHAN 82 (2 SIXES & 13 FOURS).     HAMZA KHAN 41 ( 8 FOURS & 1 SIX),  HARSH SHARMA 59 ( 9 FOURS),  NITIN KUMAR 22, PALASH DUBEY 32,  & MANOJ YADAV 28 runs.   Sagar Team scored 306 for 9 wicketas in 50 overs. For Chambal main wicket takers were -  Akash Jadon 2/77,  Vinay Kushwaha 1/35,  Gourav Lodhi 3/39,  Pushpendra Baghel 1/38. Chambal during chasing the the target of 306 scored 208 runs and all out in 42 overs losing the match by 95 runs.   Main scorers of Chambal - Akash Jadon 58 and Akshay 23 n.o. For Rewa Division main wicket takers were Katanjot singh 1/14, manoj yadav 2/42...

यातायात पुलिस भोपाल

Image
  थाना यातायात, भोपाल के परिसर में यातायात नियमों की जानकारी एवं यातायात का प्रशिक्षण देंने के उद्देश्य से यातायात पार्क का निर्माण किया गया है ।   आज दिनांक-10.04.2013 को भोपाल शहर के 2 प्रमुख स्कूलों- सेंट जोसेफ गल्र्स कान्वेंन्ट हाई स्कूल ईदगाह हिल्स भोपाल एवं सेंट जोसेफ को-एड हाई सकूल स्कूल अरेरा कालोनी, भोपाल के लगभग 70 बच्चों को यातायात पुलिस भोपाल के अधिकारियों द्वारा यातायात का प्रशिक्षण दिया गया एवं बच्चों को यातायात पार्क का भ्रमण करवाया गया। जिसके दौरान बच्चों को यातायात नियम क्या है? एवं यातायात संकेतों का क्या महत्व है? इनका पालन करने से किस प्रकार दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है? इसके संबंध में विस्तार से बताया गया। बच्चों को यातायात पार्क में भ्रमण के दौरान यातायात संकेत, दाॅय व बाॅय चलना, चैराहे पर जेब्राक्रॉस क्रॉससिंग पर से रोड को पार करना, चैराहा एवं तिराहे पर कैंसे चलना है, आम रोड पर चलते समय व रोड को क्रॉस करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। उत्सुकताबस बच्चों ने भी कई प्रकार के प्रश्न पूछे ? ...

Chattisgarh Sports News - अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल बना विजेता

Image
अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल बना विजेता अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ मे खेली जा रही प्रथम स्व. एम.एस. देव (महाराजा सरगुजा) अखिल भारतीय टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज खेले गए फाइनल मुकाबले में अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल ने बिलासपुर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 104 रनो से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अम्बिकापुर श्री टी.एस. सिंह देव भोपाल डिस्ट्रिक्ट राइफल क्लब के अध्यक्ष श्री ए.एस. सिंह देव तथा अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ श्री अनिल सिंह मेजर ने विजेता तथा उपविजेता को पुरुस्कृत किया। इससे पूर्व खेले गए मुकाबलो मे भोपाल की टीम ने दिल्ली, अकोला तथा शहडोल की टीम को पराजित किया था।     आज खेले गए फाइनल मुकाबले मे अंकुर क्रिकेट क्लब भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो मे 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनो का विशाल स्कार बनाया। इसमे समय श्रीवास्तव 59 रन, अनुपम टोको 30 रन, विका्रंत सिंह 28 रन तथा कप्तान अमरजीत ने 25 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी मे बिलासपुर की ओर से विकास ने 50 रन देकर...

नरेन्द्रसिंह तोमर ( बीजेपी ) - नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैती चांद सांस्कृतिक समृद्धि और विजय का प्रतीक

नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैती चांद सांस्कृतिक समृद्धि और विजय का प्रतीक - नरेन्द्रसिंह तोमर      मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने नववर्ष (चैत्रमास शुक्ल प्रतिपदा), गुड़ी पड़वा, चैती चांद, वर्ष प्रतिपदा, उगादि के मांगलिक पर्व पर अपने शुभकामना संदेश में जन-जन के सुखी, समृद्ध जीवन की कामना की है। नववर्ष जीवन में नई उमंगे लायेगा, सब मिलजुल कर समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाने के अनुष्ठान में संकल्पित भाव से जुटेंगे। सभी के जीवन में खुशहाली आयेगी। नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि नववर्ष का प्रारंभ प्रतिपदा से होना हमारी सांस्कृतिक समृद्धि और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। विक्रमी संवत धर्म निरपेक्षता का भाव है। इसी दिन आज से 2054 वर्ष पूर्व उज्जयिनी नरेश महाराज विक्रमादित्य ने आक्रांताओं को खदेड़कर विजय का वरण किया था। स्वाधीनता के साथ विजय की अनुभूति दी थी। उसी दिन से कालगणना आरंभ हुई थी। उपकृत राष्ट्र उसी विजय का स्मरण करता हुआ विक्रमी संवत के नाम से कालगणना का विजयोत्सव मनाता है। उन्हो...

शिवराजसिंह चैहान - परिश्रम और संघर्ष से नेतृत्व का विकास करें, जुनून और जज्बे से लक्ष्य हासिल करें

Image
परिश्रम और संघर्ष से नेतृत्व का विकास करें, जुनून और जज्बे से लक्ष्य हासिल करें - शिवराजसिंह चैहान   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का समापन करते हुए कहा कि पार्टी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति राष्ट्र को परम वैभव के षिखर पर पचुँचाने के लिए युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। परिश्रम और संघर्ष जुनून और जज्बा के साथ लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में जुट जाए। उन्होंने कहा कि दे श में स्वाभिमान शून्य सरकार ने दे श को शर्मिन्दगी की स्थिति में ला दिया है। केन्द्र में यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा नेतृत्व संघर्ष की मुद्रा में आ जाए। उन्होंने कहा कि एक ओर केन्द्र की यूपीए सरकार ने सभी मोर्चो पर विफल होकर जनता का सुकून छीन लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व में राज्यों की सरकारों ने विकास की दर में वृद्धि कर कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदे श में जहां प्रति व्यक्ति आय 12000 रू. थी भाजपा सरकार ने इसमें उल्लेखनीय वृद्धि कर इसे 47000 रू. प्रति व्यक्ति करके दे श में मिसाल ...

आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता सेंटमाईकल -ए ने जीता खिताब

Image
भोपाल आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगितासेंटमाईकल -ए ने जीता खिताब   भोपाल के आल सेंट ग्राउण्ड पर खेली जा रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में सेंटमाईकल-ए ने सेंटमाईकल-बी को 3 विकेट से हराया । सेंटमाईकल-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाए। सेंटमाईकल-बी के आयुष जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37, अंबर ने 27 व राहुल जैन ने 24 रन बनाए।  136 के जवाब में सेंटमाईकल-ए ने अपने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। सेंटमाईकल-ए की तरफ से अभिनव ने 2, विकास नागर  ने 2, अतुल कुशवाहा ने 2, अमन ओर अरहम ने 1-1 विकेट लिया। सेंटमाईकल-ए की तरफ से प्रणव राज ने 61, कुशल जावा ने 26 व प्रणय शाह ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को देकर जीत हासिल की। सेंटमाईकल-बी के सारिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट, सलमान खान ने और शुभम ने 2-2 विकेट लिये। आज के इस फायनल मैच का पुरूस्कार वितरण करने के लिये बी.डी.सी.ए. के उपाध्यक्ष नासिर इसलाम, कुरवई एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन श्रीमति कैसर ज़मा, इंटरनेशनल क्...

हिन्दुस्तान विचार - भोपाल नगर निगम ने चालू किये शहर में लगे फव्वारे

Image
  भोपाल नगर निगम ने चालू किये शहर में लगे फव्वारे    निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा दिये गये थे निर्देश   भोापाल नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा जलकार्य विभाग को दिये गये सख्त निर्देश के तहत जलकार्य अमले ने शहर भर में तालाबों, चैराहों, पार्को में स्थापित फव्वारों को चालू कर दिया है। निगम के अमले द्वारा एयरपोर्ट तिराहा, एयरपोर्ट रोड, बैरागढ़ विसर्जन घाट, प्रभात पेट्रोल पम्प, सात नंबर बस स्टाप, मोती मस्जिद, नीलम पार्क, फिरदोस पार्क, किलोल पार्क, प्रेमपुरा घाट, तकिया टापू, राजाभोज प्रतिमा, बड़ा तालाब, मुख्यमंत्री निवास के नीचे, खानूगांव, शहीद नगर, भोईपुरा, खटलापुरा, मोतिया तालाब, हथाईखेड़ा तालाब सहित अन्य स्थानों पर स्थापित फव्वारों को चालू कर दिया गया है। माता मंदिर चैराहे में शीघ्र नया फव्वारा लगाया जायेगा। भोपाल नगर निगम द्वारा तालाबों में स्थित फव्वारों को प्रातः एवं सायंकाल, चैराहों व पार्को में स्थित फव्वारों को सायंकाल से रात्रि तक चालू रखा जाता है।  HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in   ...