ब्लाक कांग्रेस कमेटी - गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगे आज वरिष्ठ नेतागण संबोधित






गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगे आज वरिष्ठ नेतागण संबोधित 




भोपाल 10 नवम्बर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेल द्वारा गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कल 11 नवम्बर सोमवार को अपरान्ह 3.30 बजे भेल कारखाने के गेट नं. 5 के सामने इंटक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई है। बैठक को अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश पचैरी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे। 


बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद गोयल को भारी बहुमत से विजयी बनाने एवं विधान सभा क्षेत्र के लिए पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। 





















Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)