वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश चुनाव अभियान में भाग लेंगे










भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने के लिए स्टार चुनाव प्रचारकों की जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी व वैंकेया नायडू, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोषी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती व प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अनंत कुमार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री थावरचंद गेहलोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद व शाहनवाज हुसैन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कैला जोशी, प्रदे अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदे संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, वरिष्ठ नेत्री, सांसद सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा, चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनिल माधव दवे, वरिष्ठ मंत्री कैला विजयवर्गीय, मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, प्रदे उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, यशॊधराराजे सिंधिया, दिलीप सिंह भूरिया व राकेष सिंह, प्रदे महामंत्री माया सिंह, नंदकुमार सिंह चैहान व विनोद गोटिया एवं युवा मोर्चा के प्रदे अध्यक्ष अमरदीप मौर्य भी चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे।


नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही प्रदे में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान सघन रूप से आरंभ किया जायेगा। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान जनसभाएं आयोजित की जायेगी। चुनाव स्टार प्रचारकों के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है