श्री अजय धीर के साथ बात करते हुए गृह मंत्री मध्य प्रदेश श्री उमाशंकर गुप्ता
श्री अजय धीर के साथ बात करते हुए गृह मंत्री मध्य प्रदेश श्री उमाशंकर गुप्ता
वर्ष 1952 में जन्मे सागर विश्वविद्यालय से एम. कॉम की डिग्री प्राप्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ करने वाले म.प्र. के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को जनता का दूसरी बार इतना समर्थन मिला कि वे पुनः 2008 मे विधायक निर्वाचित हुए। उमाषंकर गुप्ता प्रथम बार विधायक निर्वाचित होने के बावजूद भी 2004 से 2005 तक उच्च षिक्षा, परिवाहन, गैस त्रासदी मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे। उमाशंकर गुप्ता भारतीय जनता पार्टी मे संगठन मंत्री रहे। वर्ष 1991 मे नागरीक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने, वर्ष 1995 से दिसम्बर 1999 तक भोपाल नगर निगम मे महापौर रहे, कनाडा, जर्मनी, जापान, श्रीलंका तथा नैपाल की यात्रांए कर अनुभव प्राप्त किया। इसके साथ ही वर्ष 1998 मे आल इंडिया काॅउसिल ऑफ मेयर्स नई दिल्ली के अध्यक्ष बने। वर्तमान मे भारतीय जनता पार्टी नगरीय विकास प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सयोजक भारतीय जनता पार्टी म.प्र. के उमाशंकर गुप्ता भाजपा प्रवक्ता भी है अखिल भारतीय वैष्व महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के सरंक्षक, पण्डित उद्ववदास मेहता ट्रस्ट भोपाल के सदस्य एंव महानगर सहकारी बैंक के भोपाल के संचालक भी उमाशंकर गुप्ता है। भोपाल की दक्षिण पच्छिम विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए भाजपा विधायक दल के उमाशंकर गुप्ता सचेतक भी है। 28 अक्टूबर 2009 को दूसरी बार उमाशंकर गुप्ता म.प्र. षासन मे मंत्री बनाये गये तथा वर्तमान मे उमाशंकर गुप्ता गृह मंत्री का दायित्व संभाल रहे है। स्वभाव से सरल व हंसमुख प्रवृत्ति के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता जनता की समस्याओ के निराकरण के लिये अपना मोबाइल फोन निरंतर चालू रखते है और स्वयं फोन को अटेंड कर जनता की समस्याओं के प्रति सचेत रहते है, उसी का प्रतिफल है कि वे निरंतर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए और उन्हे गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व मिला।
प्र - पुलिस प्रणाली को आधुनिक रुप से बनाने क लिए आप क्या कारगर कदम उठा रहे हैं ?
उत्तर - बड़ा अच्छा सवाल पूछा आपने, देश की आजादी के पूर्व हिन्दुस्तानियों को पुलिस दबाने का कार्य करती थी किन्तु आजादी के पशचात यह सब समाप्त हो गया है, जनता और पुलिस के मध्य सामंजस्य भी हो गया है, पुलिस जनता के प्रति सेवक का कार्य कर रही है। किसी प्रकार से जनता के साथ अन्याय न हो इसके लिए लिए जनता को भी पुलिस का सहयोग करना आवष्यक है और इसमे हमारी भाजपा सरकार अहम भूमिका निभा रही है।
प्र - अकसर सुना जाता है कि पुलिस बल मे काफी कमी है, तो क्या पुलिस बल मे बढ़ोत्ती करेंगे ?
उत्तर - हाँ निष्चित ही पुलिस बल मे बढ़ोत्ति पूर्व समय से ही आवष्यक थी, कांग्रेस सरकार के समय ही दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्तव कार्यकाल के दस वर्ष तक उन्होंने पुलिस बल मे बढ़ोत्ति नही की। जिसे हमने पूरा किया है, वर्तमान मे हमने 6500 पुलिस कर्मियों की भर्ती की है, अभी प्रदेष मे लगभग 17 से 18 हजार पुलिस कर्मियो की कमी है। जिसे हम पूरा करेंगे। इसक साथ ही गृह विभाग का सोल्जर्स के रुप मे नियुक्ति करने को प्रस्ताव है जिसे हम प्रयोग के तौर पर करेंगे।
प्र - जनता एंव पुलिस के मध्य सांमजस्य बनाने की आपकी कोई योजना हैं ?
उत्तर - जनता एंव पुलिस के मध्य सामंजस्य बनाने की बहुत आवष्यकता है इसके लिए हमने प्रत्येक सप्ताह जिले के सासंद विधायक विरिष्ठ अधिकारियो एंव जनता के मध्य संवाद के रुप मे सामाजस्य बनाने के लिए कदम उठायस है वही थानो मे भी कुछ प्रमुख नागरिकों के मध्य विचार विमर्श करके जनता एंव पुलिस के मध्य सामंजस्य बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने मे कारगर कदम उठा रहे है।
प्र - पुलिस बल को और अधिक सुट्ठढ़ बनाने के लिए आपकी कोई योजना है ?
उत्तर - हमने प्रत्येक थानों मे जहाँ फर्नीचर्स नही था बीस - बीस हजार रुपये की राशी फर्नीचर्स के लिए स्वीकृत की है, थानें मे स्टेषनरी की कमी थी जिसको हमने पूर्व समय से चार गुना बढ़ा दी है, इसके साथ ही प्रत्येक थानों मे दस - दस सिम उपलब्ध करायी है, जो कि आपस मे फ्री रहेगी।
प्र - क्या सरकार की थानो मे दो - दो थाना प्रभारी करने की कोई योजना है, यदि है तो इससे जनता को क्या लाभ मिलेगा ?
उत्तर - हाँ सरकार की दो - दो थाना प्रभारी पदस्थ करने की योजना है, इस योजना को सर्वप्रथम इंदौर और भोपाल मे प्रायोगिक के तौर पर लागू कर रहे है, इससे जहाँ पर अपराध ज्यादा संख्या मे घटित हो रहे है उन पर अंकुष लगेगा। यदि यह योजना पूर्ण रुप से सफल हुई तो इसे हम शेष महानगरों मे भी लागू कर देंगे।
प्र - जनता के हित मे गृह विभाग कौन सी नीति का क्रियान्वयन करने जा रहा है, इस संबध मे आपके क्या विचार है ?
उत्तर - प्रदेश के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का नारा है कि आम आदमी मे सुरक्षा का भाव हो, इस नीति के अंतर्गत गृह विभाग आम आदमी की जितनी सुरक्षा हो सके इसके लिए नीति बना रहा है, मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के इस अभिनव प्रयास से जनता को लाभ मिलेगा।
प्र - आप देश के किस राष्ट्रीय नेता से एंव प्रदेश के किस प्ररेददेशेक नेता से प्रभावित है और क्यों ?
उत्तर - मैंने प्रारंभ से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से ही अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ किया इस विषाल परिवार मे मैने स्वयंसेवक के रुप मे कार्य किया, संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एंव भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ को मैं अपना आदर्श नेता मानता हूँ , उनके निर्देश को सर्वेपरि मानने के साथ मैं सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से प्रभावित हूँ ।
प्र - आप आज इस शिखर तक पहुचे इसका श्रेय आप किसको देंगे ?
उत्तर - इसका श्रेय मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जनता एंव आप लोग (मीडिया) को देता हूँ ।
Comments
Post a Comment