भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस टीम की घोषणा

भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस टीम की घोषणा

President BHOPAL BODYBUILDING & FITNESS ASSO.
 आज दानिश हाऊस महाराणा प्रताप नगर भोपाल में नीमच, होशंगाबाद, उज्जैन में दिनांक 5, 9 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाली म.प्र., एवं वेस्टर्न इण्डिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2013 में भाग लेने वाली भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस ऐसोसिएशन टीम की घोषणा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान एवं सचिव सैय्यद मुमताज अली द्वारा की गई। भोपाल टीम इस प्रकार हैंः-
    राजेश बाद्य, सतपाल विशवकर्मा, रेहान खान, मलिक इसरार, कमलेश थापा, रामशंकर मित्रा, आनंद मिंज, मुकेश सिंह, मुजम्मिल पवार, आसिफ खान, यमन कैथ्य, मोहित शर्मा, नरेन्द्र चैरे, सैफी खान, आमिर खान, वाहिद, माज़ जमील भोपाल टीम के कोच शराफत खान एवं मैनेजर सै. मुमताज़ अली होंगे। इसके साथ ही ऐसोसिएशन द्वारा मो. खालिद एवं मो. ज़हीर को भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस ऐसोसिएशन में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया जिस पर उपस्थित सभी लोगोा ने दोनो पदाधिकारियों को बधाईयां दी।

 
HINDUSTAN VICHAR

(Sport News Section)






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है