16-01-2013 को युवा पंचायत

युवा  पंचायत  भोपाल  के  जम्बोरी  मैदान  में 

दिनांक 16.01.13 को युवा पंचायत का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में युवा आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः-
01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आशाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा, भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर जम्बूरी मैदान पार्क हो सकेगें। जम्बूरी मैदान भर जाने पर ये वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेश मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे।

आवश्यक होने पर उपरोक्त भारी वाहन बस, मिनीबस, टैªक्टर आदि अयोध्या बायपास से निजामुद्वीन कालोनी मोड से नरेला संकरी मार्ग जे के रोड से सीधे आईटी आई तिराहे तक जाकर बीएचईएल दशहरा मैदान में पार्क होगें।
 
02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर, होकर आकाशवाणी ट्रांसमीटर के सामने से सीधे जम्बुरी मैदान में जाकर वाहन पार्क करेंगे।

03 होशंगाबाद, जबलपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्यारहमील पटेल नगर आनंद नगर होकर जम्बूरी मैदान पहॅूच सकेगें। आवश्यक होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में नाका हबीबगंज डी आर एम आफिस के सामने से मस्जिद तिराहे से मूडकर गुलाब उधान होकर महात्मागांधी स्कूल परिसर के अंदर तथा सेंट जेबियर स्कूल के पीछे ग्राउण्ड में अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।
 
04. जम्बूरी मैदान कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने वाले भोपाल शहर के समस्त वाहन जिनके पास निर्धारित व्हीआईपी पास है वे गोविंदपुरा थाने के सामने होकर, महात्मागांधी चैराहा मार्ग से सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगें। जिनके पास व्ही आई पी पास है वह अपने वाहन के सामने कोच पर बांये तरफ पास चस्पा करेंगें।
 
पत्रकार एवं मिडिया से संबंधित वाहन भी इसी मार्ग से जाकर संत जेवियर स्कूल के सामने अपने वाहन पत्रकार पार्किग हेतु निर्धारित पार्किग स्थल में पार्क कर सकेंगे।

 
05 भोपाल शहर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले छोटे वाहन जिनके पास निर्धारित पास नहीं हैं। वह प्रभात चैराहा, पिपलानी मार्ग, आईटीआई मार्ग एवं नाका हबीबगंज कस्तूरबा मार्ग का उपयोग करेंगे, तथा अपने वाहन महात्मा गाॅधी स्कूल/गणेष मंदिर के दाएॅ बायॅ पार्किग स्थल पर पार्क
करेगें।

 
06. दिनांक 16.01.13 को अवधपुरी तिराहे से महात्मा गांधी चैराहे की तरफ जाने वाला यातायात प्रातः 07ः00 बजे से शाम 08ः00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। उक्त ट्राफिक बायीं ओर ऋषिपुरम होते हुये चर्च तिराहा विजय मार्केट होकर निकलेंगा अथवा अवधपुरी से दाहिने मुडकर एसओएस ग्राम होते हुये पिपलानी आ सकेंगंे। इसी प्रकार महात्मा गांधी चैराहे से अवधपुरी जाने वाला मार्ग का यातायात प्रतिबंधित रहेंगा जो चर्च रोड होकर अथवा एसओएस ग्राम मार्ग का उपयोंग कर आना जाना हो सकेगा।
07. उपरोक्त समस्त कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनो का पार्किंग स्थल संलग्न मानचित्र में दर्शया गया है जिसे देखकर उपरोक्त आने वाले मार्गो एवं निर्धारित पार्किग स्थल के वाहनो को गाईड करने एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस विभिन्न स्थानो पर तैनात रहेगी। सभी वाहन चालको से अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल आते व जाते समय यातायात पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कर असुविधा से बचे।

 
08. आम नागरिको से अनुरोध है कि दिनांक 16.01.13 को असुविधा से बचने के लिये उपरोक्त दर्शाये गये मार्ग एवं पार्किंग स्थलो का उपयोग आवागमन हेतु न करें।
 
प्रति,
        हिन्दुस्तान  विचार 
द्वारा यातायात पुलिस, भोपाल

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)