जम्बूरी मैदान पर त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन
भोपाल के जम्बूरी मैदान पर त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन दिनांक 21.01.13 त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में युवा आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः- 01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आषाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा,भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर जम्बूरी मैदान पार्क हो सकेगें। जम्बूरी मैदान भर जाने पर ये वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेश मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे। 02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर , होकर आकाशवाणी ट्रांसमीटर के सामने से सीधे जम्बुरी मैदान में जाकर वाहन पार्क करेंगे। 03 होशंगाबाद, जबलपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्यारहमील, मिसरोद, नाका हबीबगंज तक आयेंगे इसके पष्चात् डीआरएम आफिस के सामने से कस्तुरब...