Posts

Showing posts from January, 2013

जम्बूरी मैदान पर त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन

भोपाल के जम्बूरी मैदान पर त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन दिनांक 21.01.13 त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य महासभा का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में युवा आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः-   01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आषाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा,भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर जम्बूरी मैदान पार्क हो सकेगें। जम्बूरी मैदान भर जाने पर ये वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेश मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे। 02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर , होकर आकाशवाणी ट्रांसमीटर के सामने से सीधे जम्बुरी मैदान में जाकर वाहन पार्क करेंगे।   03 होशंगाबाद, जबलपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्यारहमील, मिसरोद, नाका हबीबगंज तक आयेंगे इसके पष्चात् डीआरएम आफिस के सामने से कस्तुरब...

नरेन्द्र सिंह तोमर - अध्यक्ष और सांसद - मध्यप्रदेश

Image
डीजल को नियंत्रण मुक्त कर केन्द्र सरकार ने आम आदमी को बाजारवाद के रहमो करम पर छोड़ा - नरेन्द्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द सरकार ने पेट्रोल के बाद अब डीजल को नियंत्रण मुक्त करके जहां महंगाई को पंख लगा दिए है, वहीं आम आदमी को बाजारवाद के रहमो करम पर छोड़ दिया है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि तेल कंपनियां आंकड़ों के भ्रम जाल से घाटा बनाकर जनता को भ्रमित करती है। दाम बढाने का गेम खेलती है, लेकिन असलियत यह है कि इन कंपनियों ने पिछले वर्षो में लाभ अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर ही करीब 15 रू. टैक्स वसूल लेती है। भले ही कंपनी को सीधा लाभ न पहंुचे लेकिन कंपनियों की कमाई बढने से सरकार को भरपाई करने का कष्ट जाया नहीं करना पडा। तोमर ने कहा कि कंपनियों को लाभ की बात परोक्ष में केन्द्र सरकार ने भी मानी है, लेकिन प्रषासनिक शाही खर्चो और धन के गलत इस्तेमाल के बारे में केन्द्र सरकार निरूत्तर है। विनियंत्रण कर निजी कंपनियों को लाभ कमाने और जनता को महंगाई के चक्र में फंसाने के ...

16-01-2013 को युवा पंचायत

युवा  पंचायत   भोपाल  के  जम्बोरी  मैदान  में  दिनांक 16.01.13 को युवा पंचायत का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में युवा आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः- 01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आशाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा, भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर जम्बूरी मैदान पार्क हो सकेगें। जम्बूरी मैदान भर जाने पर ये वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेश मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे। आवश्यक होने पर उपरोक्त भारी वाहन बस, मिनीबस, टैªक्टर आदि अयोध्या बायपास से निजामुद्वीन कालोनी मोड से नरेला संकरी मार्ग जे के रोड से सीधे आईटी आई तिराहे तक जाकर बीएचईएल दशहरा मैदान में पार्क होगें।   02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर, होकर आकाशवाणी ट्रांसमीटर के सामने से सीधे जम्...

श्री अजय धीर के साथ बात करते हुए गृह मंत्री मध्य प्रदेश श्री उमाशंकर गुप्ता

Image
श्री अजय धीर के साथ बात करते हुए गृह मंत्री मध्य प्रदेश श्री उमाशंकर गुप्ता वर्ष 1952 में जन्मे सागर विश्वविद्यालय से एम. कॉम की डिग्री प्राप्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ करने वाले म.प्र. के गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता को जनता का दूसरी बार इतना समर्थन मिला कि वे पुनः 2008 मे विधायक निर्वाचित हुए। उमाषंकर गुप्ता प्रथम बार विधायक निर्वाचित होने के बावजूद भी 2004 से 2005 तक उच्च षिक्षा, परिवाहन, गैस त्रासदी मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे। उमा शं कर गुप्ता भारतीय जनता पार्टी मे संगठन मंत्री रहे। वर्ष 1991 मे नागरीक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बने, वर्ष 1995 से दिसम्बर 1999 तक भोपाल नगर निगम मे महापौर रहे, कनाडा, जर्मनी, जापान, श्रीलंका तथा नैपाल की यात्रांए कर अनुभव प्राप्त किया। इसके साथ ही वर्ष 1998 मे आल इंडिया काॅउसिल ऑफ मेयर्स नई दिल्ली के अध्यक्ष बने। वर्तमान मे भारतीय जनता पार्टी नगरीय विकास प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सयोजक भारतीय जनता पार्टी म.प्र. के उमा शं कर गुप्ता भाजपा प्रवक्ता भी है अखिल भारतीय वैष्व महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश अग्...

ओंगकारेश्वर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थक प्रत्याशियों की विजय आचंलिक विकास की गारंटी होगी - नरेन्द्रसिंह तोमर

Image
ओंगकारेश्वर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थक प्रत्याशियों की विजय आचंलिक विकास की गारंटी होगी - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का जो सिलसिला शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में चल रहा है इसका सुखद परिणाम नागरिक सुविधाओं में वृद्धि के रूप में नागरिकों ने महसूस किया है। ओंकारेश्वर में नगर पंचायत चुनाव प्रचार अभियान में शिरकत करते हुए नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी समर्थक प्रत्याशियों की जीत आंचलिक विकास की तयशुदा गारंटी होगी। ओंकारेश्वर नगर पंचायत के सभी 12 वार्डो में भारतीय जनता पार्टी समर्थन में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र के कर्मठ व्यक्ति नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाये गये है। उन्होनें जनसंपर्क के दौरान जन-जन को भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की पंचायत का गठन होते ही आंेकारेश्वर पवित्र क्षेत्र की गरिमा के अनुकूल विकास में चार चांद लगेंगे। क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यो को अंजाम...

पर्यटन के क्षेत्र मे नये अवसर सृजित करेगा NYCS - शिवराजसिंह चैहान

Image
पर्यटन  के क्षेत्र मे नये अवसर सृजित करेगा NYCS - शिवराजसिंह चैहान आर्थिक सशक्तिकरण के लिए NYCS कार्य सराहनीय -धर्मेन्द्र प्रधान - भारत परिक्रमा पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने किया। - NYCS के 500 से अधिक जिला प्रतिनिधि तीन दिवसीय युवा एक्सपो 2013 मे शामिल भोपाल--नेशनल युवा काॅपरेटिव द्वारा सहकारिता पर्यटन अवसर एवं चुनौतियां विषय पर केन्द्रित युवा एक्सपो 2013 का उदघाटन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान, एनवायसीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पाण्डे, अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विष्णुदत्त शर्मा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष मोहन यादव, एनवायसीएस के एमडी प्रकाश साहू, नार्थ रेलवे के अश्विनी लोहानी, भाजपा दिल्ली के महासचिव आशीष सूद, शैलेन्द्र शर्मा ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के पश्चात स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। एनवायसीएस के पदाधिकारियोें ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।     उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि मध्य...

भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस टीम की घोषणा

Image
भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस टीम की घोषणा President BHOPAL BODYBUILDING & FITNESS ASSO.  आज दानिश हाऊस महाराणा प्रताप नगर भोपाल में नीमच, होशंगाबाद, उज्जैन में दिनांक 5, 9 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाली म.प्र., एवं वेस्टर्न इण्डिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2013 में भाग लेने वाली भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस ऐसोसिएशन टीम की घोषणा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मो. ताबिश खान एवं सचिव सैय्यद मुमताज अली द्वारा की गई। भोपाल टीम इस प्रकार हैंः-     राजेश बाद्य, सतपाल विशवकर्मा, रेहान खान, मलिक इसरार, कमलेश थापा, रामशंकर मित्रा, आनंद मिंज, मुकेश सिंह, मुजम्मिल पवार, आसिफ खान, यमन कैथ्य, मोहित शर्मा, नरेन्द्र चैरे, सैफी खान, आमिर खान, वाहिद, माज़ जमील भोपाल टीम के कोच शराफत खान एवं मैनेजर सै. मुमताज़ अली होंगे। इसके साथ ही ऐसोसिएशन द्वारा मो. खालिद एवं मो. ज़हीर को भोपाल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस ऐसोसिएशन में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया जिस पर उपस्थित सभी लोगोा ने दोनो पदाधिकारियों को बधाईयां दी।   HINDUSTAN VICHAR (Sport News Section) Website/Blo...