धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
धनुष बैलिस्टिक
मिसाइल का सफल परीक्षण
भुवनेश्वर। भारत ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में एक नौसैनिक जहाज से शुक्रवार को अपनी परमाणु-क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का सफल परीक्षण किया। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत पुरी और विशाखापट्टनम के बीच किसी स्थान से नौसैनिक जहाज से यह मिसाइल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया, श्परीक्षण सफल रहा।
डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी के देसी तौर पर विकसित नौसैनिक संस्करण धनुष की मारक क्षमता 350 किमी है और यह पांच सौ किलो तक पारंपरिक अथवा परमाणु आयुध ले जा सकने में सक्षम है।
रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि धनुष का सुबह 11.25 पर ओडिशा तट से कुछ दूर एक नौसैनिक युद्धक पोत से परीक्षण किया गया। परीक्षण को पूरी तरह सफल बताते हुए गुप्ता ने बताया कि परीक्षण को भारतीय नौसेना के सामरिक बल कमान ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और इसके लिए तय किए गए सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया।
हिन्दुस्तान विचार
( राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग )
hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment