मध्य प्रदेश में मन्दसौर पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी



मध्य प्रदेश में मन्दसौर पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी

अफजलपुर में सोनी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश लूटी गई 04 किलो चांदी


थाना       यशोधर्मन नगर             अपराध क्रमांक 578/12  धारा 365 भादवि
घटना स्थल:- ग्राम सेमली फंटा अरनिया निजामुद्धीन सीतामउ रोड़ दि0 04.10.12 के रात 2.05 बजे 

आरोपियों का पूरा नाम व पता:-
1-     राजू पिता बाबु खंा नि0 बिल्लोद,
2-     अषरफ पिता फकीर मोहम्मद नि0 बाजखेड़ी,
3-     बालाषंकर पिता नन्दू उर्फ नन्दलाल नि0 लोटखेड़ी,
4-     याकुब पिता गुलाब नि0 गोपालपुरा सीतामउ,
5-     बाबु खां पिता फकीर मोहम्मद नि0 बिल्लोद,
6-     जाकिर पिता खाजु मोहम्मद नि0 पावटी,
7-     साहिल पिता बाबु खां नि0 बिल्लोद

जप्त वाहन:-     स्कार्पिओ जीप एच0आर0 07 क्यू 0830
          बोलेरो जीप एम0पी0 14 सीबी 1945

नाम अपहृत:-     सिकंदर पिता अल्लारख अजमेरी नि0 सेमली ।

अपराध का संक्षिप्त विवरण:-    
         दिनांक 04.10.12 के रात 02.05 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर मे शांतिदूत दूरभाष नम्बर 242424 पर सिकंदर पिता अल्लारख अजमेरी नि0 सेमली ने सूचना दी कि वह सेमली फण्टा अरनिया निजामुद्धीन सीतामउ रोड़ बस स्टाफ के सामने ट्रक से उतर कर भतीजे हनीफ को लेने आने के लिये फोन किया व भतीजे का इंतजार कर रहा था। तभी राजू पिता बाबु खां नि0 बिल्लोद थाना नाहरगढ़ का बोलेरो जीप व स्कार्पिओ जीप से आया, दोनो गाडि़यो मे और भी लोग थे। सभी ने एकमत होकर सिकन्दर अजमेरी को पकड़ने लगे तभी सिकंदर ने अपने मोबाईल से षांतिदूत को सूचना दे दी थी राजू ने सिकंदर का मोबाईल फेक दिया और उसे जबरन उठाकर ले जाने लगे।

        ष्शांतिदूत की सूचना से पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को अवगत कराया गया  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना यषोधर्मन नगर व कोतवाली को सूचना देकर तत्काल सेमली फंटे की ओर रवाना किया।      उप निरीक्षक मुसा खंान, सउनि बेरिस्टर सिंह त्यागी थाना यषोधर्मन नगर एवं उनि पी0एन0षर्मा थाना कोतवाली मन्दसौर पुलिस बल के साथ तत्काल पानपुर रास्ते पर पहुंचे जिन्हे बोलेरो व स्कार्पिओ जीप मिली । पुलिस वाहन को देखकर भागने पर दोनो गाडि़यो की घेराबन्दी की गई व रोका तथा मौके से 7 आरोपियो को गिरफ्तार किये गये व उनके कब्जे से अपहृत सिकंदर पिता अल्लारख को मुक्त करवाया गया ।
          फरियादी सिकंदर पिता अल्लारख अजमेरी नि0 सेमली की रिपोर्ट पर थाना यषोधर्मन नगर पर अपराध धारा 365 भादंवि0 पंजीबद्ध किया गया । अपहृत सिकंदर का मोबाईल भी जप्त किया गया। गिरफ्तार किये गये सभी 7 आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत मे भेजे गये है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है । शांतिदूत की सूचना से पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को ही अवगत कराया जाता है व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है ।


षांतिदूत सूचना पर सीतामउ पुलिस द्वारा किक्रेट सट्टा पकड़ा,
2 आरोपी गिरफ्तार 7235/- रूपये नगदी, एवं 3,51,000/- रूपये का हिसाब के कागजाद, 8 मोबाईल, 1 टी0वी0 जप्त

थाना:-         सीतामउ                 जिला मन्दसौर
अपराध क्रमांक     473/12                 धारा 3/4 धुत विधान

घटना स्थल:- राम मोहल्ला देवेष भाटी का मकान सीतामउ

आरोपियों का पूरा नाम व पता:-
1-     देवेष पिता रधुनन्दन भाटी नि0 सीतामउ, गिरफ्तार
2-     पंकज पिता जेम्स पंवार नि0 सीतामउ गिरफ्तार

जप्त राषि :-     7235/- रूपये नगदी,  351000 रूपये के सट्टे की पर्चियो के   कागजाद, एक टीवी, 1 सेट अप बाक्स,  8 मोबाईल, 1 केलक्यूलेटर, 2 रिमोट कंट्रोल, 3 रजिस्टर डायरी, 
       
अपराध का संक्षिप्त विवरण:-    
         दिनांक 04.10.12 को शांतिदूत दूरभाष नम्बर 242424 पर सूचना दी गई कि राम मोहल्ला मे देवेष भाटी के घर पर 20-20 (ट्वन्टी-ट्वन्टी) का सट्टा चल रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा श्री बी0एस0 वास्कले अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामउ को सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये। श्री वास्कले अनु0अ0पु0 सीतामउ, श्री सीताराम चैहान उप निरीक्षक एवं सउनि आर0डी0 शर्मा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ देवेष भाटी के मकान पर रेड दी गई व देवेष भाटी एवं पंकज को क्रिकेट सट्टा लिखते पकड़ा गया । दोनो के कब्जे से मौके पर 1 टी0वी0, 1 सेट अप बाक्स, 8 मोबाईल, 1 केलक्युलेटर, 2 रिमोट कंट्रोल, 3 रजिस्टर, डायरी, 7235/- रूपये नगदी तथा 3,51,000/- रूपये सट्टे के हिसाब के कागजाद जप्त किये गये है। घटना के संबंध मे थाना सीतामउ पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 3/4 धुत विधान का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
          शांतिदूत नम्बर 242424 पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचना को गुप्त रखा जाता है व उक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को प्राप्त होने पर कार्यवाही करवाई जाती है ।


प्रति 
हिन्दुस्तान विचार 
Email: hindustanvichar@yahoo.in

द्वारा 
मंदसोर पुलिस 






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है