ताबिश खान लाये भोपाल को एक बार फिर सुर्खियों में
ताबिश खान लाये भोपाल को एक बार फिर सुर्खियों में
भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस अस्सो... के प्रेसिडेंट नें एक बार फिर भोपाल का नाम समाचार पत्रों की सुर्खियों में लाकर भोपाल का नाम रोशन कर दिया। देखिये आज के समाचार पत्रों की कत्तिंग
साभार दानिक भास्कर
मि. ओलंपिया आएंगे भोपाल
भोपाल। पिछले
दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुई शेरू क्लासिक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का
आयोजन किया गया। शेरू अंगरीश और हेमंत अंगरीश द्वारा किए गए आयोजन में में मिण् ओलंपिया
फिल हित एवं जे कटलरए काय ग्रीन का बॉडी शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता
के दौरान भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसो... के अध्यक्ष मो ताबिश खान ने जे कटलर
से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान जे कटलर ने भोपाल आने का वादा करते हुए मो ताबिश
को बधाई दी। दिसंबर में पांच लाख कैश प्राइज चैंपियनशिप . मो ताबिश खान ने बताया
कि 1 और 2 दिसंबर को भोपाल में पांच लाख कैश प्राइज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन
किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 200 बॉडी बिल्डरों के भाग लेने की संभावना जताई
गई है। जिला स्तर पर इतनी ईनामी राशि देश में रिकार्ड स्थापित करने जा रही है। साभार पीपुल्स
संवाददाता / पीपुल्स समाचार
Comments
Post a Comment