दुर्गा विसर्जन दिनांक 25.10.12
दुर्गा विसर्जन दिनांक 25.10.12
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दुर्गा विसर्जन के अवसर पर दिनांक 25.10.12 को दुर्गा प्रतिमाओ का जुलूस निकाला जावेगा एवं प्रतिमाओ का विसर्जन रानी कमलापति घाट एवं प्रेमपुरा घाट पर किया जायेगा।
-ःजूलूलुस का मार्ग निम्नानुसुसार रहेगेगाः-
विभिन्न मार्गो से प्रतिमाएं आकर भारत टॉकिज चैराहे पर एकत्र होगी इसके पशचात् जूलुस के रूप में सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा ,मंगलवारा से छोटे भैया चैराहा, जुमेराती गेट ,जनकपुरी, सिंधी मार्केट होते हुए पीरगेट आयेगी। इसके पशचात मोती मस्जिद, रेतघाट ,गिन्नौरी , कमला पार्क, किलोल पार्क, होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होगी। जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पोलिटेक्निक टी.टी.टी आई रोड, सिटी डिपो चैराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए भदभदा तिराहा से प्रेमपुरा घाट तक जायेगी।
भारत टॉकिज पर एकत्रित प्रतिमाओ का दुसरा समूह जूलुस के रूप में भारत टॉकिज से तलैया थाना तिराहा, लिली टॉकिज चैराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप से होता हुआ रोशनपुरा, रंगमहल, जवाहर चैक होते हुए डिपो चैराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जायेगें।
-ः चल समारोहेह के दौरैरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रक्रकार रहेगेगी:-
01. दिनांक-25.10.12 को सायंकाल 18.00 बजे से शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहन भानपुर, करोंद चैराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चैराहा, सुभाष नगर फाटक, जिन्सी चैराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर से प्रवेश नहीं पा सकेंगे ।
02. सायंकाल 18.00 बजे से राज्य परिवहन एवं बडी यात्री बसें शहर में होकर बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेंगी। होशंगाबाद, रायसेन मार्ग से आने वाली बसे एवं अन्य वाहन प्रभात चैराहे से 80 फीट रोड, अशोका गार्डन, बजरिया तिराहा, ओव्हर ब्रिज होकर संगम तिराहे तक आयेगी इसके पशचात अल्पना तिराहा होकर बस स्टैण्ड की ओर जा सकेगी। ठीक इसी प्रकार इंदौर, राजगढ मार्ग से आने वाले वाहन लालघाटी, जीएडी, रायलमार्केट ,भोपाल टॉकिज होकर बस स्टैण्ड आ सकेगे तथा संगम तिराहे से ओव्हर ब्रिज, बजरिया तिराहा, 80 फिट रोड होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
03. सायकाल 19:00 बजे से बाद सभी मिनी बस, मैजिक एवं अन्य यात्री वाहन अल्पना, पुल बोगदा, तलैया तिराहा के आगे भारत टॉकिज की ओर नही जा सकेंगे।
04. रात्री 21:00 बजे से सभी प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन तलैया तिराहा, पुल बोगदा एवं अल्पना तिराहे से भारत टॉकिज की ओर नहीं जा सकेंगे।
05. उपरोक्त वाहन जो हमीदिया रोड की ओर जाना चाहते है वे कमला पार्क मार्ग अथवा 80 फिट मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
06. चल समारोह का अंतिम हिस्सा इतवारा पहुचने के बाद भारत टॉकिज होकर हमीदिया रोड का आवागमन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
07. दिनांक- 26.10.12 को प्रातः पोलीटैक्निक चैराहे से कमला पार्क की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चैराहे से पी.एच.क्यू., लिलि टॉकीज, तलैया, भारत टॉकीज से हमीदिया रोड होकर रॉयल मार्केट की ओर जा सकेंगे ।
08. इसी प्रकार लालघाटी, रायल मार्केट से कमला पार्क होकर न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन रायल मार्केट से हमीदिया रोड, भारत टॉकिज, लिली टॉकिज चैराहा, पीएचक्यू होकर आवागमन कर सकेंगे।
09. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समाप्त होंने तक कोई भी यातायात भदभदा नयापुल से सिटी डिपो चैराहे की ओर नहीं आ सकेंगे । यह वाहन आई.आई. एफ.एम., नेहरू नगर चैराहा, एम.ए.सी.टी. चैराहा होकर अपने गंतव्य स्ािान को जा सकेंगे ।
10. जो झाकियाॅ हथाईखेडा घाट में विर्सजित होगी उनके खाली वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से बाय पास रोड होकर जाएगे।
11. भारत टाकीज से जुलूस प्रारंभ होने पर पुलबोगदा की तरफ से आने वाले भारी वाहन भारत टाकीज की ओर नही आ सकेगें। ये वाहन प्रभात चैराहा से होते हुए आनंद नगर बायपास की ओर जा सकेगें।
आम जनता से अनुरोध है कि चल समारोह के दौरान परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें ।
द्वारा यातायात पुलिस भोपाल
Comments
Post a Comment