भोपाल (मध्य प्रदेश ) "थाना छोला मंदिर के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों को पुलिस महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया"
भोपाल (मध्य प्रदेश ) "थाना छोला मंदिर के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों को पुलिस महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया" पुलिस महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया’’ दिनांक 23.10.2012 को रात्रि 11.00 लगभग थाना छोला मंदिर के अंतर्गत भ्रमण कर रहे, आर0 2460 मूरत सिंह राजपूत एंव आर0 620 सुरेश बाबू को सूचना मिली की भानपूर/ओवर ब्रिज चैराहा एंव पिपुल्स मेडिकल काॅलेज के मध्य स्थित रोटरी के पास एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है, एंव उसकी मोटरसाईकल भी उसके पास पड़ी है। उक्त सूचना पर आर0 2460 मूरत सिंह एंव आर0 620 सुरेश बाबू तुंरत मौके पर पहुॅचे और उस बेहोश पड़े व्यक्ति को रोड के बीच से अलग कर साईड मे किया। उक्त दोनो आरक्षकों ने अपनी सहायता के लिये प्रआर0 366 श्रीकातं द्विवेदी, आर0 2913 मनोहर सिंह एंव आर0 459 कन्हैया सिंह यादव को उक्त घटना स्थल पर बुला लिया। उक्त बेहोश पड़े व्यक्ति की शिनाख्त जगदीश पाल निवासी परवलिया के रूप मे हुई। मौके पर पहुॅचे पुलिस कर्मचारियों को इस व्यक्ति के तलाशी के दौरान 250000/- रूपये मिले जिन्हे थाना प्रभा...