मध्यप्रदेश की यातायात पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय पत्रिका को भेजा गया प्रेसे नोट
मध्यप्रदेश की यातायात पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय पत्रिका को भेजा गया प्रेसे नोट
दिनांक 15.07.12 को अटल किसान महापंचायत का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में किसान कार्यकर्ता आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः-
01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आषाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा,भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेष मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे। भारी वाहन बस, मिनीबस, टैªक्टर आदि पिपलानी पेट्रोल पंप संे सीधे आईटी आई तिराहे तक जावेगें एवं बायॅ मुडकर सिक्युरिटी लाईन रोड के किनारे, दषहरा मैदान एवं हेमा स्कूल के पीछे अपने वाहन पार्क कर पैदल जम्बूरी मैदान जावेगें।
02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर ,रत्नागिरी होकर पिपलानी एवं आईटीआई मार्ग पर पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगंे।
03 होशंगाबाद, जबलपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्यारहमील ,मिसरोद, नाका हबीबगंज तक आयेंगे इसके पष्चात् डीआरएम आफिस के सामने से कस्तुरबा अस्पताल के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर एवं बिजली आफिस/मस्जिद तिराहे से मुडकर गुलाब उधान होकर महात्मागांधी स्कुल तिराहे तक एवं सडक के एक किनारे एवं विजय मार्केट के अंदर महात्मागांधी स्कूल परिसर के अंदर अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।
04. जम्बूरी मैदान कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने वाले भोपाल शहर के समस्त वाहन जिनके पास निर्धारित पास है वे गोविंदपुरा थाने के सामने होकर,महात्मागांधी चैराहा मार्ग से सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगें। जिनके पास व्हीआईपी पास है वह अपने वाहन के सामने काॅच पर बांये तरफ पास चस्पा करेंगें। पत्रकार एवं मिडिया से संबंधित वाहन भी इसी मार्ग से जाकर संेट जेवियर स्कूल के सामने अपने वाहन पत्रकार पार्किग हेतु निर्धारित पार्किग स्थल में पार्क कर सकेंगे।
05 भोपाल शहर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले छोटे वाहन जिनके पास निर्धारित पास नहीं हैं। वह प्रभात चैराहा, पिपलानी मार्ग, आईटीआई मार्ग एवं नाका हबीबगंज कस्तूरबा मार्ग का उपयोग करेंगे, तथा अपने वाहन महात्मा गाॅधी स्कूल/गणेष मंदिर के दाएॅ बायॅ पार्किग स्थल पर पार्क करेगें।
06. दिनांक 15.07.12 को अवधपुरी तिराहे से महात्मा गांधी चैराहे की तरफ जाने वाला यातायात प्रातः 07ः00 बजे से शाम 08ः00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। उक्त ट्राफिक बायीं ओर ऋषिपुरम होते हुये चर्च तिराहा विजय मार्केट होकर निकलेंगा अथवा अवधपुरी से दाहिने मुडकर एसओएस ग्राम होते हुये पिपलानी आ सकेंगंे। इसी प्रकार महात्मा गांधी चैराहे से अवधपुरी जाने वाला मार्ग का यातायात प्रतिबंधित रहेंगा जो चर्च रोड होकर अथवा एसओएस ग्राम मार्ग का उपयोंग कर आना जाना हो सकेगा।
07. उपरोक्त समस्त कार्यक्रम स्थल आने वाले वाहनो का पार्किंग स्थल संलग्न मानचित्र में दर्शया गया है जिसे देखकर उपरोक्त आने वाले मार्गो एवं निर्धारित पार्किग स्थल के वाहनो को गाईड करने एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस विभिन्न स्थानो पर तैनात रहेगी। सभी वाहन चालको से अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल आते व जाते समय यातायात पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कर असुविधा से बचे।
08. आम नागरिको से अनुरोध है कि दिनांक 15.07.12 को असुविधा से बचने के लिये उपरोक्त दर्शये गये मार्ग एवं पार्किंग स्थलो का उपयोग आवागमन हेतु न करें।
यातायात पुलिस भोपाल मध्यप्रदेश
HINDUSTAN VICHAR
National Magazine & Blog
General News Section
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment