भाजपा से प्रत्याशी डॉ. मुरुगन ने दाखिल किया नामांकन - Hindustan Vichar

 पार्टी नेताओं से मिले डॉ. मुरुगन, महापुरुषों का 
आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन



भोपाल। राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन मंगलवार सुबह प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत डॉ. मुरुगन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं अन्य नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।



भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचैरी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री मुरूगन का स्वागत किया। यहां से श्री मुरूगन प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। डॉ. मुरुगन ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खुजराओ से संसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सहित पार्टी नेताओं से भेंट की।


हिन्दुस्तान  विचार 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)