Posts

Showing posts from 2021

भाजपा से प्रत्याशी डॉ. मुरुगन ने दाखिल किया नामांकन - Hindustan Vichar

Image
  पार्टी नेताओं से मिले डॉ. मुरुगन, महापुरुषों का  आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन भोपाल। राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन मंगलवार सुबह प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत डॉ. मुरुगन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं अन्य नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचैरी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री मुरूगन का स्वागत किया। यहां से श्री मुरूगन प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। डॉ. मुरुगन ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, ...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भा.ज.पा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा-संगठन विस्तार में जुटें (हिन्दुस्तान विचार Hindustan Vichar)

Image
  सभी मोर्चा प्रकोष्ठ मिलकर ताकत के साथ मैदान में उतरें प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा-प्रकोष्ठ की बैठक में मुख्यमंत्री एवं  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-संगठन विस्तार में जुटें कार्यकर्ता भोपाल। मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नाते भले ही हमारी जिम्मेदारी अलग है, लेकिन हमारा लक्ष्य एक है, संगठन का विस्तार। हम सब मिलकर टीम भावना के साथ संगठन के काम को विस्तार दें, पंचायतों तक गठन करें और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरें, इसी ताकत के आधार पर हम आने वाले उपचुनाव में विजय हासिल करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठों के संयोजकों की संयुक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कही। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने संगठन पर्व एवं आगामी कार्यक्रमों में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी एवं आभार प्रदेश प...

कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर श्री विष्णु दत्त शर्मा विशेष लेख - हिन्दुस्तान विचार Hindustan Vichar

Image
संघर्ष के अनंत पथ का आचरण थे ठाकरे जी विष्णु दत्त शर्मा (लेखक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हैं) भारतीय जनता पार्टी आज करीब 11 करोड़ सदस्यों वाला दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। यही नहींए बल्कि भाजपा सबसे अधिक सांसदोंए विधायकोंए पार्षदों वाली पार्टी भी हैए जिसकी देश के सबसे अधिक राज्यों में सरकारें हैं। 1980 में जनसंघ के आदर्शों पर स्थापित भारतीय जनता पार्टी आज एक विशाल वट वृक्ष बन चुकी है। पार्टी की इस विकास गाथा को समझने के लिए उस विचार को समझना तो जरूरी है हीए जिससे यह वट वृक्ष पल्लवित हुआ है। इसके साथ ही पार्टी के उन पूर्वजों को जानना भी आवश्यक हैए जिन्होंने अंकुरण की अवस्था से लेकर वटवृक्ष बनने तक इसकी देखभाल की। अपने खून.पसीने से इसे सींचा और इसकी जड़ों को इतनी मजबूती दी कि वह भविष्य में आने वाले हर झंझावात का सामना कर सके। स्वण् कुशाभाऊ ठाकरे पार्टी के उन्हीं महानायकों में से एक हैंए जिनका नाम पार्टी के विकास और विस्तार का पर्याय बन गया है। एक अभिभावक के रूप में उनके व्यक्तित्व की सारी विशेषताएं आज भी पार्टी की रग.रग में दिखाई देती हैं और पार्टी के हर अंग को ऊर्ज...

कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही - हिन्दुस्तान विचार

Image
नगर निगम भोपाल अमले ने मास्क न पहनने पर 33 व्यक्तियों   पर किया 03 हजार 300 रूपये का जुर्माना सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 12 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही और 02 हजार 50 रूपये किया फाईन  फोटो - साभार   भोपाल, 27 अगस्त 2021 नगर निगम, भोपाल द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए मास्क ना लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए 33 व्यक्तियों पर 03 हजार  300 रूपये का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की जबकि सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 02 हजार 50 रूपये का फाईन किया गया। निगम अमले ने नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी और सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी।  मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किय...

पंजाबी समाज की आन बान और शान थे फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी

Image
पंजाबी समाज की आन बान और शान थे फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी "फ्लाइंग सिख" श्री मिल्खा सिंह जी साहब   – गीत धीर बड़ा मन था मेरा की एक दिन साक्षात् श्री मिल्खा सिंह जी मुलकात होगी। भगवान ने मेरी मन की बात पूरी करते हुए उनसे मुलाकात करवाई भी पर, यह मुलाकात वेबिनर पर ही कुछ ही महीने पूर्व हो पाई। वेबिनार समाप्त होने के पश्चात् भी मेरे मन में उनसे साक्षात् मिलने की तमन्ना थी। वेबिनर में जितना मैं समझ पा रहा था वो अपने ड्राइंग रूम में बैठे कनेक्ट हुए थे हलके ब्राउन रंग का सोफे था जिसपे वो बैठे थे। वो एक कहावत है ना जो रब चाहेगा, होना थो वोही है। तो मैं भी आज यह मान रहा हूँ “जो रब को है मंज़ूर वो सबको है मंज़ूर”।  मैं जब बहुत छोटा था, शायद 2-3 वर्ष का, यह याद है मेरे दादाजी {डॉ गुरबक्स राय धीर जी} श्यामला हिल्स स्तिथ हमारे बंगले की बालकनी में बहार बैठकर समाचार पत्र पड़ा करते थे एक दिन उन्होंने समाचार पत्र पड़ते पड़ते उन्होंने मुझसे पूछा “फ्लाइंग सिख” को जानते हो  ? मैंने कहा क्या ऐसा भी कोई नाम होता है ? तो उन्होंने समाचार पत्र में प्रकाशित श्री मिल्खा सिंह साहब की फोटो मुझे दिखात...