नरेंद्र सिंह तोमर - प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की सहायता हेतु सांसद कैलाश जोशी के नेतृत्व में 3 मार्च को ज्ञापन सौंपा जायेगा
प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की सहायता हेतु सांसद कैलाश जोशी के नेतृत्व में 3 मार्च को ज्ञापन सौंपा जायेगा - नरेंद्र सिंह तोमर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल से लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व में भोपाल के विधायकगण एवं प्रदेश पदाधिकारी कल 3 मार्च को प्रातः 11.30 बजे राजभवन पहुंचकर प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा भारी बारिश एवं ओला वृष्टि से हुई खेती-किसानी के नुकसान की भरपाई एवं केंद्र सरकार से किसानों की मदद हेतु प्रदेश के राज्यपाल जी को राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
तोमर ने बताया कि पूर्व में भी प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की गई थी एवं वर्तमान परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील भूमिका का निर्वहन करते हुए उनके लिए मुआवजा राशि आवंटन एवं मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन कांग्रेसनीत यूपीए सरकार यहां भी राजनीति करने से परहेज नहीं कर रही है। कांग्रेस को प्रदेश में हुई भारी ओला वृष्टि दिखाई नहीं दे रही है और प्रदेश के किसानों का दुख-दर्द दूर करने की जगह उनका उपहास उड़ा रही है।
Comments
Post a Comment