शिवराज के साथ नरेन्द्र मोदी मिलकर मध्यप्रदेश को स्वर्णिम राज्य बनायेंगे - नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2004 तक देश में किसान सरसब्ज था, आम आदमी का चैन सलामत था, विकास दहाई में था और मंहगाई सिमट चुकी थी। 2004 की तुलना में 2014 को देखनें से लगता है कि आज आम आदमी मंहगाई और भ्रष्टाचार के भंवर में फंसा हुआ है, दो जून का खाना जुटानें में मशक्कत करना पड़ रही है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब केन्द्र में बैठी कांग्रेसनीत यूपीए सरकार इस बदहाली पर नियंत्रण नहीं पा सकती है तो देश की जनता को ऐसी नाकारा सरकार की क्या आवष्यकता है। उन्होनें जन-जन से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को न केवल परास्त करें अपितु कांग्रेसमुक्त मध्यप्रदेश और कांग्रेसमुक्त भारत बनानें के लक्ष्य को पूर्ण करके दिखा दें। बालाघाट में महती जनसभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के राजनैतिक जानकार, विश्लेषक इस बात गौर करें कि देश में कांग्रेस सहित अनेक दलों की स...