Posts

Showing posts from March, 2014

Special Thanks To Mr. M Tabish Khan For His Efforts

Image
Senior MR BHOPAL CHAMPIONSHIP 2014 Check this out BHOPAL BODYBUILDING & FITNESS ASSOCIATION PRESIDENT MR. M TABISH KHAN

नरेन्द्र मोदी - शिवराज के साथ नरेन्द्र मोदी मिलकर मध्यप्रदेश को स्वर्णिम राज्य बनायेंगे

Image
शिवराज के साथ नरेन्द्र मोदी मिलकर मध्यप्रदेश को स्वर्णिम राज्य बनायेंगे - नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2004 तक देश में किसान सरसब्ज था, आम आदमी का चैन सलामत था, विकास दहाई में था और मंहगाई सिमट चुकी थी। 2004 की तुलना में 2014 को देखनें से लगता है कि आज आम आदमी मंहगाई और भ्रष्टाचार के भंवर में फंसा हुआ है, दो जून का खाना जुटानें में मशक्कत करना पड़ रही है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब केन्द्र में बैठी कांग्रेसनीत यूपीए सरकार इस बदहाली पर नियंत्रण नहीं पा सकती है तो देश की जनता को ऐसी नाकारा सरकार की क्या आवष्यकता है। उन्होनें जन-जन से आव्हान किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को न केवल परास्त करें अपितु कांग्रेसमुक्त मध्यप्रदेश और कांग्रेसमुक्त भारत बनानें के लक्ष्य को पूर्ण करके दिखा दें। बालाघाट में महती जनसभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के राजनैतिक जानकार, विश्लेषक इस बात गौर करें कि देश में कांग्रेस सहित अनेक दलों की स...

शिवराज सिंह चैहान (म.प्र. के मुख्यमंत्री) - विकास और सुशासन के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायें

Image
विकास और सुशासन के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायें -  शिवराज सिंह चैहान म.प्र. के मुख्यमंत्री  शिव राज  सिंह चैहान ने कहा कि 16वीं लोकसभा के चुनाव देश में विकास और सुशासन लाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आजादी के बाद देश की जनता के सपने बिखरे है। कांग्रेस ने नारों और वादों से जनता को छला है। गरीबी हटाओं के नारों के साथ देश में गरीब को अपमान का घूंट पीना पड़ा है। नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह गुजरात में विकास और सुशासन का माॅडल पेश किया है देश की जनता विकास और सुशासन के लिए नरेन्द्र मोदी को विकल्प मान चुकी है और देश में मोदी के समर्थन में स्पष्ट लहर दिखाई दे रही है। टीकमगढ़ में आयोजित संसदीय क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए  शिव राज सिंह चैहान ने कहा कि आजादी के बाद पिछले 10 वर्षों में देश सर्व भ्रष्टतम् सरकार की निश्क्रियता का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ा है। मंहगाई की तपस ने जनता को परेशान किया है। भ्रष्टाचार के रूप में जनता पर अतिरिक्त कर लाद...

शिवराज सिंह चैहान - किसानों के लिये राहत राशि बढ़ाकर 2600 करोड़ रूपये की गई संकट की घड़ी में किसानों की मदद के लिये हर संभव प्रयास

किसानों के लिये राहत राशि बढ़ाकर 2600 करोड़ रूपये की गई  संकट की घड़ी में किसानों की मदद के लिये हर संभव प्रयास - शिवराज सिंह चैहान राज्य सरकार ने भारी ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिये राहत राशि बढ़ाकर 2600 करोड़ करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश में ओलावृष्टि से रबी की लगभग 26 लाख हेक्टर खड़ी फसल नष्ट हो गयी है। क्षति का आंकलन करीब 13 हजार करोड़ रूपये पहुंच गया है। संकट की इस घड़ी में किसानों की मदद के लिये असाधारण कदम उठाये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि उन्होंने इससे पहले अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेकर किसानों की मदद को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चैहान आज यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि से 30 हजार गांव प्रभावित हुये हैं। इन गांवों में 20 लाख मेट्रिक टन गेहूं, 10 लाख मेट्रिक टन चना, 3 लाख मेट्रिक टन मसूर तथा 1.50 लाख टन अन्य फसलें नष्ट हो गयी हैं। ओला वृष्टि अभी भी प्रायः प्रति दिन कहीं न कहीं हो रही है। ऐसी हालत में केन्द्र सरकार को ...

Vintage & Classic Car Club of India - PRESIDENT MR. NITIN DOSSA

Vintage Car Fiesta on Sunday 9 th  March 2014 Over a 100 rare Vintage & Classic cars and Motor cycles will be participating on Sunday 9 th  March 2014. Press barons Vivek Goenka & Hormusji Cama have entered the best of their cars and will be competing for Concourse de Elegance. Jagdish Thackersey in his 1934 Bentley Drophead coupe will be also a tough competitor after fully restoring his car. Mr. Madam Mohan of Gurgaon one of the biggest collectors of Vintage cars has brought his Buick all the way from Delhi. An International entry from Dubai a 1984 Rolls Royce of Shipping magnate Sevanti Parekh has also entered the event and has especially come for the event. HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

Congratulations To Mr M. Tabish Khan For His Vision and Achievements...!

Image
MANY MANY THANKS TO SHRI M. TABISH KHAN (PRESIDENT BHOPAL BODYBUILDING AND FITNESS ASSOCIATION) FOR HIS EFFORTS 9th March 2014 (Sunday) FREE ENTRY Entry  on First Come First Congratulations  To Mr M. Tabish Khan For His Vision and  Achievements ...! HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

नरेंद्र सिंह तोमर - प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की सहायता हेतु सांसद कैलाश जोशी के नेतृत्व में 3 मार्च को ज्ञापन सौंपा जायेगा

प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की सहायता हेतु सांसद कैलाश जोशी के नेतृत्व में 3 मार्च को ज्ञापन सौंपा जायेगा - नरेंद्र सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल से लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैला श  जोशी के नेतृत्व में भोपाल के विधायकगण एवं प्रदे श  पदाधिकारी कल 3 मार्च को प्रातः 11.30 बजे  राजभवन पहुंचकर प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा भारी बारि श  एवं ओला वृष्टि से हुई खेती-किसानी के नुकसान की भरपाई एवं केंद्र सरकार से किसानों की मदद हेतु प्रदे श  के राज्यपाल जी को राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  तोमर ने बताया कि पूर्व में भी प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की गई थी एवं वर्तमान परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील भूमिका का निर्वहन करते हुए उनके लिए मुआवजा राशि आवंटन एवं मदद के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन कांग्रेसनीत यूपीए सरकार यहां भी राजनीति करन...

महात्मागांधी धर्म को पालन करने वाले महान व्यक्ति थे - वेन. सामधोंग रिनपोचे

महात्मागांधी धर्म को पालन करने वाले महान व्यक्ति थे -वेन. सामधोंग रिनपोचे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का समापन   भोपाल 3 मार्च। धर्म और धम्म एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। संस्कृत और पाली के शब्दों से मिलकर बने इस दो शब्दों के भीतर गहन मतलब छिपा है। गांधी जी ने धर्म के पथ पर चलते हुए उसको अपने जीवन में उतारा। ये बातें सांची विश्वविद्यालय के चांसलर ने आज अन्तरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन ने कही। उन्होंने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। समापन समारोह में आगे बोलते हुए जेएनयू में स्पेशल सेंटर फॉर संस्कृत स्टडीज की चेयरपर्सन शशि प्रभा कुमारी ने कहा कि आयोजन को सफल बताते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देते रहने की बात कही।      इससे पहले आयोजन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में नेपाल के लुम्बनी विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर त्री रत्न मनाधर ने कहाकि इससे पहले नेपाल बौद्ध धर्म के विचारकों का जमावड़ा बन चुका है। यहां वैश्विक शांति के लिए लगातार बौद्धिक चर्चाएं होती रहता है और धर्म के मार्ग से लोगों को शांति के राह...