जनहित में आम सूचना जारी - निवेदक यातायात पुलिस भोपाल








जनहित में आम सूचना जारी


दिनांक 25.09.13 में भाजपा द्वारा जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जम्बूरी मैदान भेल में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें म0प्र0 के समस्त जिलो से करीब 05 लाख भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। भाजपा कार्यकर्ता करीब 05-06 हजार बस, तथा 10-12 हजार छोटे वाहनों से आवेगें। कार्यक्रम में लगभग 40 राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के व्हीआईपी भी शामिल होगें।
 

   उक्त आयोजन हेतु वाहनों का डायवर्सन पार्किंग व्यवस्था, टटप्च् मार्ग एवं शहर के नागरिकों हेतु यातायात व्यवस्था प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक आवष्यकतानुसार निम्न प्रकार से रहेगी:-
 

01    इंदौर राजगढ से आने वाले वाहन: - खजूरी मुबारकपुर नया लांबाखेडा चैराहा, चैपडा, भानपुर, अयोध्या बायपास, रत्नागिरी तिराहा होते हुए पार्किग स्थल पर जावेगें।
 

02    रायसेन, होशंगाबाद, सागर, बैतूल, औबेदुल्लागंज की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा आनंद नगर होते हुए पार्किग स्थल की ओर जावेगें।

 
03    जो वाहन शहर में दिनांक 24.09.13 को आकर डस्। रेस्ट हाउस, मंत्रीगणों के निवास, अथवा विष्ष्ठिजनों के निवास पर खडे हो जावेगें एवं दिनांक 25.09.13 को प्रातः कार्यक्रम स्थल की ओर जावेगें। वे वाहन पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक, मेहता मार्केट, सेवंतिका पेट्रोल पंप से सिक्युरिटी लाईन होते हुए ठभ्म्स् दशहरा मैदान में पार्क होगें। जहाँ से कार्यकर्तागण पैदल कार्यक्रम स्थल (जम्बूरी) की ओर जा सकेगें।
 

4    ट्रेन से हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर आने वाले कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बसे, दूध डेयरी की ओर वाले प्लेटफार्म पर खडी होगी। वे बसे कार्यकर्ताओं को लेकर कस्तूरबा अस्पताल के पास से मस्जिद तिराहा से गुलाब उद्यान-विजय मार्केट बरखेडा से चर्च तिराहा होते हुए, महात्मा गांधी स्कूल के ग्राउण्ड में वाहन पार्क होगी और वहा से कार्यकर्तागण पैदल कार्यक्रम स्थल पर जा सकेगे।
 

5    चेतक ब्रिज से आगे गोविंदपुरा टर्निंग से जम्बूरी, अवधपुरी चैराहे तक केवल पद यात्रियो के लिये रहेगा। सभी प्रकार के वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगे।



व्हीव्हीआईपी मार्गः-
राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के व्हीआईपी0 हवाई मार्ग द्वारा आने की संभावना है। जो एयरपोर्ट/स्टेटहैंगर से व्हीआईपी मार्ग एयरपोर्ट, गाॅधी नगर, नरसिगढ तिराहा, लालघाटी, खानूगाॅव करबला, रेतघाट, पोलिटैक्निक चैराहा, के0एन0प्रधान तिराहा, गाॅधी पार्क तिराहा, कंट्रोल रूम तिराहा, पुरानी जेल तिराहा, एम0पी0 नगर, बोर्ड आफिस चैराहा, ज्योति टाकीज, गोविन्दपुरा टर्निंग, अन्नानगर, थाना गोविन्दपुरा, महात्मागाॅधी चैराहा, होकर कार्यक्रम स्थल तक पहॅुचेंगें एवं वापसी हेतु इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।
 

भोपाल शहर के नागरिकों हेतु यातायात व्यवस्था
दिनांक 25.09.13 को जम्बूरी जाने वाले मार्ग पर अन्य वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। अन्य वाहनों को परिवर्तित यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
 

01    अवधपुरी से आने वाले वाहनों का प्रवेश अवधपुरी चैराहे से महात्मा गाॅधी चैराहा की ओर प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को पुराने शहर की ओर जाना है वे वाहन अवधपुरी चैराहे से दाहिने मुडकर ैव्ै बालग्राम मोड़ से बाये मुड़कर बी सेक्टर पिपलानी से रायसेन रोड होते हुए पुराने भोपाल की ओर जा सकेगें।
 

जिन वाहनों को नये शहर की ओर जाना है: वे अवधपुरी चैराहे से बाएॅ मुडकर शिवक्ति धाम मंदिर वल्लभ नगर से दाहिने मुड़ कर रिशीपुरम से सेंटजेवियर स्कूल के पीछे से होते गणेष चैक मोड़ से बाये मुड़ कर नेहरू मार्केट बरखेड़ा, जेपी मार्केट बरखेड़ा होते हुए, साकेत नगर अलकापुरी से क्त्ड कार्यालय हबीबगंज नाका रेल्वे क्राॅसिग अथवा अण्डरब्रिज का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगें।

 
विद्यासागर प्रबंध संस्थान के आसपास की काॅलोनियो के रहवासी प्रबंध संस्थान से बाये मुड़कर सुरभि एवेन्यू, अविनाश नगर, रिशीपुरम से सेटजेवियर स्कूल के पीछे से होते गणेश चैक मोड़ से बाये मुड़ कर नेहरू मार्केट बरखेड़ा, जेपी मार्केट बरखेड़ा होते हुए, साकेत नगर, अलकापुरी से क्त्ड कार्यालय हबीबगंज नाका रेल्वे क्राॅसिग अथवा अण्डरब्रिज का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगें।
 

02    इंद्रपुरी सोनागिरी, पटेल नगर, मिनाल रेसीडेंसी से आने वाले वाहनों का प्रवेष भेल क्षेत्र में पिपलानी पेट्रोल पंप से, 5 नम्बर गेट से, प्ज्प् आईटीआई से भेल क्षेत्र की ओर प्रतिबंधित रहेगा। उक्त वाहन प्रभात चैराहा, पुलबोगदा, जिंसी, मैदामिल, जेल रोड का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगें।
 

03    गोविन्दपुरा टर्निंग से आम वाहनों का प्रवेष भेल क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन दूध डेयरी मार्ग का उपयोग करते हुए हबीबगंज नाका, क्त्ड कार्यालय, अलकापुरी, साकेत नगर, जेपी मार्केट बरखेड़ा, नेहरू मार्केट बरखेड़ा, गणेष चैक मोड़ से दाहिने मुड़कर सेटजेवियर स्कूल के पीछे से होते हुए आपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
 

04    हबीबगंज नाके से चेतक ब्रिज की ओर आने वाले वाहनो का प्रवेष चेतकब्रिज पर प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन रचना नगर अण्डरब्रिज होकर, अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
 

05    हबीबगंज क्राॅसिंग गणेष मंदिर से आने वाले वाहनों का प्रगति पंप से आगे बोर्ड आफिस चैराहे के लिए प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। जो वाहन न्यूमार्केट की ओर जाना चाहते है वे मानसरोवर से 07 नंबर, सुभाष तिराहा, लिंक रोड 02 का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगें। इसी तरह व्यापम चैराहे से बोर्ड आफिस की ओर वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन व्यापम चैराहे से बल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज, सतपुडा, वल्लभ भवन की ओर जा सकेगें। जो वाहन व्यापम से बोर्ड आफिस होकर, ज्योति टाकीज की ओर जाना चाहते है वे व्यापंम चैराहे से वल्लभ रोटरी, कोर्ट तिराहा/पर्यावास भवन, मैदामिल, अण्डरब्रिज, रचना नगर होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगे।
 

06    मिसरोद रोड से जो वाहन हबीबगंज नाके होकर चेतक ब्रिज आकर बोर्ड आफिस की ओर जाते है उनका प्रवेश हबीबगंज नाके से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे मिसरोद थाने से आगे सलैया जोड से त्रिलगा, ई-8, भरत नगर, शैतानपाल सिंह, चैराहा, मनीषा मार्केट होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जावे।

 

07    उपरोक्त कार्यक्रम के परिपेक्ष्य मे किसी भी प्रकार के आवागम की जानकारी के लिये फोन नं 2443850, 2677340 से प्राप्त करें। निवेदक यातायात पुलिस भोपाल।



















 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)