सर्च एण्ड रिसर्च एग्रो समिट आज से



सर्च एण्ड रिसर्च एग्रो समिट आज से

 

एग्रीकल्चर और इससे जुड़े क्षेत्रों के वैज्ञानिकों एवं स्टूडेंट का समागम
 

कृषि विकास की उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर होगी चर्चा




भोपाल। राजधानी में आज से दो दिवसीय सर्च एण्ड रिसर्च एग्रो समिट की शुरूआत होगी। प्रदेश के युवा शिक्षकों, वैज्ञानिकों और सामाजिक कार्यकर्ता की संस्था सर्च एण्ड एण्ड रिसर्च डवलपमेंट द्वारा आयोजित एक एवं दो सितंबर को आयोजित इस समिट में मप्र में विकास की की उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए देश के कई राज्यों से वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

 
समिट की कन्वीनर डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि इस नेशनल समिट का शुभारंभ एक सितंबर को सुबह 11 बजे म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.के. सक्सेना करेंगे। कार्यøम की अध्यक्षता नेशनल एकेडमी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस (नास) नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्म भूषण
डॉ आर.बी. सिंह करेंगे। विशेष अतिथि भारतीय कृषक समाज नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. कृष्णवीर चैधरी, निदेशक एनआईटीटीटीआर प्रो. विजय अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व कृषि संचालक डॉ. जीएस कौशल, मप्र कुक्कुट विकास निगम के पूर्व प्रबंध संचालक डॉ. बी.एन एवं आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आशीष डोंगरे होंगे। इनमें डाॅ. आर.बी. सिंह, डॉ. कृष्णवीर चैधरी और डॉ बी.एन के स्पेशल लेक्चर होंगे।
 

डॉ. जैन ने बताया कि कार्यक्रम में एग्रीकल्चर, साइंटिस्ट, रिसर्च स्कालर एवं विद्यार्थियों के अलावा प्रदेश के लगभग सभी जिलों के प्रगति किसान भी भाग ले रहे हैं। वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ वैज्ञानिक पहलुओं पर अपनी बात रखेंगे जबकि प्रगतिशील अपने व्यवहारिक अनुभवों को साझा करेंगे। दो दिनी इस नेशनल समिट के विभिन्न सत्रों में एग्रीकल्चर, एग्रोनामी इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग, हाॅर्टीकल्चर, एनीमल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट इंजीनियरिंग सहित अन्य संबंधित विषयों के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, रिसर्च स्कालर और स्टूडेंट अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

 
कृषि पर स्कूली बच्चों के मॉडल और प्रदर्शनी
राजधानी सहित आसपास के स्कूल कॉलेजो विद्यार्थियों द्वारा कृषि संबंधी समझ को अभिव्यक्त करने के लिए तैयार किए कृषि मॉडल इस समिट के दौरान प्रदर्शित किए जाएंगें। मॉडल के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं तैयार किए गए पोस्टर की भी प्रदर्शिनी होगी। समिट स्थल कृषि मेला एवं ग्रामीण शिल्प की प्रदर्शनी भी होगी।















 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है