गायत्री परिवार - युवाओं ने सीखी जीवन जीने की कला गायत्री शक्तिपीठ में सैकड़ो युवाओं का जमावड़ा
युवाओं ने सीखी जीवन जीने की कला गायत्री शक्तिपीठ में सैकड़ो युवाओं का जमावड़ा भोपाल -29 सितम्बर 2013 - अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ भोपाल ,द्वारा युवाओं के व्यक्तिव परिष्कार के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ एम. पी. नगर में सुबह 10 से किया गया ,इस कार्यशाला में विभिन्न कालेज ,स्कुलो एवं संगठनो के करीब 500 छात्र छात्रा भाग लिया, कार्यशाला का उदेश्य युवाओं के वर्तमान परिवेश में जीवन जीने की पद्धति में सुधार ,युवाओं के मस्तिष्क परिष्कार एवं योग निंद्रा आदि विषयो पर मार्गदर्शन देना है, कार्यशाला में देव संस्कृति विश्वविध्यालय के आचार्य श्री अंकुर मेहता एवं श्री आशीष सिंह द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in