Posts

Showing posts from July, 2012

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें

Image
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें इस बार फिल्मी और हास्य की अनोखी दुनिया के एक सफल एंव गुणी व्यक्ति राजू श्रीवास्तव से आपकों रुबरू करवाये। राजू का जन्म 25 दिसम्बर 1963 कों हुआ था राजू के असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव हैं। राजू उत्तर प्रेदश राज्य में कानपूर शहर के रहने वाले हैं, आईये अब जानें राजू की जिन्दगी कें शुरुाति दिनों के बारें में राजू के पिता का नाम रमेंशचन्द्र श्रीवास्तव हैं जो की एक कलई काका के नाम से काफी प्रसिद्ध कवि हैं। राजू एक मिडिल क्लास कायस्थ परिवार से हैं, चूंकि राजू बचपन से ही लोगो की अच्छी नकल उतारा करते थें जिसके लिए उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता था, राजू ने बचपन में ही ढ़ान लिया था कि वो कॉमेडी कें क्षेत्र में जरुर कदम रखेगें। राजू जब स्कूल में पड़ा करते थे तब वो स्कूल में टीचर और फिल्मी सितारों की नकल उतारा करते थें, राजू की जिन्दगी में अमिताभ बच्चन की शोलें फिल्म ने एक व्यापक प्रभाव डाला हैं और आज भी राजू अमिताभ की काफी अच्छी नकल उतार लेते हैं। अखिरकार जब राजू ने भारत की मायानगरी मुम्बई में कदम रखा तो उन्हें राजश्री फिल्मस के की सूपरहि...

Press Note Appropriate Diet Therapy Centre & Healing Hands Physiotherapy Center

Press Note Appropriate Diet Therapy Centre & Healing Hands Physiotherapy Center Note: We ( Hindustan Vichar ) recieved this press note on our mail id: hindustanvichar@yahoo.in , This note is written bt the owner of this diet center. The views of the writter are of his own and in no way does it reflect our views and we hold no responsibility for the same We are proud to announce the opening of Appropriate Diet Therapy Centre & Healing Hands Physiotherapy Unit on date – 15/07/2012 at 8, lakshy homes, sant,central market, near sant asaram nagar, hoshangabad road, bhopal. In today’s world of growing degenerative & metabolic disorders, in which you don’t have to cross the age of 60yrs to get hypertension, diabetes, spondylitis, osteoarthritis etc., without 100% assurance of medical cure, Mr. S. Kumar (applied bio chemist & scientist) & Dr. Varun Y. Bellay (B.P.T) has brought a new concept of treating diseases in non conventional way, that is, with the...

बड़ी मात्रा में असलाह पहुंचा छत्तीसगढ, नक्सलियों नें रॉकेट लांचरों की 22 खेप भेजी रायपुर

Image
बड़ी मात्रा में असलाह पहुंचा छत्तीसगढ नक्सलियों नें रॉकेट लांचरों की 22 खेप भेजी रायपुर रायपुर। दो दशकों से ज्यादा समय से नक्सलवाद की समस्या से निपट रहे छत्तीगढ़ अंचल में आने वाले समय में नक्सली समस्या एक बार फिर सर उठा सकती है। नक्सलियों की सेंट्रल टेक्निकल कमेटी के सचिव सदानला रामकृष्णा उर्फ टेक्नी अन्ना ने नए खुलासे किए हैं। अब तक पुलिस यह मान रही थी कि कोलकाता से रॉकेट लांचरों की दो ही खेप छत्तीसगढ़ आई है। लेकिन कई दौर में घंटों चली पूछताछ में टेक्नी अन्ना ने बताया है कि दो साल के अंदर उसने 22 खेप सामान रायपुर भेजा। इसमें रॉकेट लांचर व अन्य हथियारों के हिस्से भी थे। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ को वेपन टेस्टिंग लैब के रूप में तैयार कर लिया है। देश के अलग-अलग स्थानों से आने वाले हथियारों का परीक्षण यहीं हो रहा है। 60 साल का टेक्नी अन्ना नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है। सेंट्रल कमेटी के इस सदस्य के जिम्मे नक्सलियों के लिए हथियारों के निर्माण, सुधार और दूसरे देशों से हथियारों का इंतजाम करना था। उसके नेतृत्व में नक्सलियों ने अगले दो सालों के अंदर सेना या क...

मध्यप्रदेश की यातायात पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय पत्रिका को भेजा गया प्रेसे नोट

Image
मध्यप्रदेश  की यातायात पुलिस द्वारा हिन्दुस्तान  विचार राष्ट्रीय पत्रिका को भेजा गया  प्रेसे नोट  दिनांक 15.07.12 को अटल किसान महापंचायत का आयोजन जम्बूरी मैदान पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से वाहनों में किसान कार्यकर्ता आएगें जिनका पार्किग प्लान निम्नानुसार हैः-   01. इन्दौर मार्ग, राजगढ, ग्वालियर, विदिशा, बैरसिया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लालधाटी, आषाराम बापू तिराहा, करौद चैराहा,भानपुर चैराहा, अयोध्या बायपास रत्नागिरी तिराहे होकर पिपलानी पेट्रोल पंप की ओर आएगें। सभी छोटे एवं चार पहिया वाहन पिपलानी पेट्रोल पंप से मुडकर एनसीसी ग्राउण्ड गणेष मंदिर एवं गुरूद्वारे की पीछे निर्धारत पार्किग स्थान पर अपने वाहन पार्क करेंगंे। भारी वाहन बस, मिनीबस, टैªक्टर आदि पिपलानी पेट्रोल पंप संे सीधे आईटी आई तिराहे तक जावेगें एवं बायॅ मुडकर सिक्युरिटी लाईन रोड के किनारे, दषहरा मैदान एवं हेमा स्कूल के पीछे अपने वाहन पार्क कर पैदल जम्बूरी मैदान जावेगें।   02. रायसेन एवं सागर से आने वाले वाहन पटेल नगर आनन्द नगर ,रत्नागिरी होकर प...

अटल किसान पंचायत अन्नदाता की खुशहाली की गली

Image
अटल किसान पंचायत अन्नदाता की खुशहाली की गली विश्व पटल पर लोकतंत्र की अवधारणा जितनी पुरानी है उससे कदाचित अधिक पुरातन भारत में व्याप्त पंच परमेष्वर की मान्यता है। यह सीधे-सीधे भारत के साहित्य और संस्कृति में समाहित है। जनमत, नृपमत, साधुमत को द्वापर में लोकतंत्र के रूप में मान्यता मिली। तब सबसे बड़ी पंचायत चित्रकूट में हुई जिसमें अयोध्या का सिहांसन संभालने और श्री राम को लोकहित में अपना पौरूष दिखाकर राम राज्य की स्थापना करने की सम्मति मिली थी। आगे चलकर जो पंचायत हुई उसकी अवमानना का दुष्परिणाम कौरवों को सर्वसत्यानाष के रूप में भुगतना पड़ा। पिछले दिनों संसद का जब बजट सत्र हुआ उसमें मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों ने महंगायी के चक्र में फंसी जनता को राहत दिलाने की पुरजोर मांग की। महंगायी पर देश  में बहस की न तो वह शुरूआत थी और न अंत था। वह तो जनभावना को अनसुना करने का कांग्रेसनीत यूपीए सरकार का अंतहीन सिलसिला था। सत्रावसान के अगले दिन ही केन्द्र सरकार ने ईंधन के मूल्यों में वृद्धिकर महंगायी बढ़ाने में आग में घी डालने का काम किया। किसानों की बढ़ती लागत का मुद्दा स...

BMS to observe PENSION DAY on 1st August, 2012.

Image
BMS to observe PENSION DAY on 1 st August, 2012.        Pension has become the prime problem for all categories of workers/employees.  Government has been discussing this issue of Pension  Scheme-1995 since 2006. Committees were constituted but nothing could materialize till date.  It is to be noted that not a single paisa has been increased since the year  2000 in spite of continuous increase in prices of all commodities.  Presently, some  pensioners are getting only  Rs. 12/- per month as pension due to the faulty formula.  Therefore BMS  and other Central Trade Unions demanded  for a  minimum pension of Rs. 3000/- p.m. linked  with  consumer price index. The Government’s Committee recommended for Interim Pension as Rs. 1000/-p.m.  Even this too has not been considered. So, there is strong resentment  among pensioners under EPS-1995 and the prospective pensions.  ...

किसान कांग्रेस 25 जुलाई 2012 को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस अब आक्रामक तरीके से भाजपा के कारनामों को बेनकाब करेगी: कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस)

Image
किसान कांग्रेस 25 जुलाई 2012 को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस अब आक्रामक तरीके से भाजपा के कारनामों को बेनकाब करेगी: कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस) भोपाल (म.प्र.) । म.प्र. कांग्रेस के मोर्चा संगठन किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों की एक विशेष बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में मोर्चा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह राणा ने घोषणा की कि प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर म.प्र. किसान कांग्रेस द्वारा     25 जुलाई 2012 को विधान सभा का घेराव किया जाएगा। घेराव के कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के किसान हजारों की संख्या में भाग लेंगे। इसके लिए जिलों में आवश्यक तैयारियां जारी हैं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पैसों का प्रदेश में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पर भी किसान कांग्रेस को नजर रखकर आम लोगांे को वस्तुस्...

पीए संगमा की उम्मीदवारी से राष्ट्र में आदिवासी सम्मान की भावना प्रबल हुई: सुषमा स्वराज

Image
  पीए संगमा की उम्मीदवारी से राष्ट्र में आदिवासी सम्मान की भावना प्रबल हुई: सुषमा स्वराज हिन्दुस्तान  विचार  भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पीए संगमा देश  के सर्वाधिक लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष रहे है। उनकी विद्ववता और मिलनसारिता ने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया है। राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी ने आदिवासी सम्मान की भावना को नया उभार दिया है और राष्ट्रपति चुनाव में किसी बड़े चमत्कार से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होनें संगमा की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस और यूपीए सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव में अनैतिकता का घालमेल किया है। इस फर्जीवाड़े का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पडे़गा। वे इंडियन स्टेट स्टीकल सोसायटी कलकत्ता के चेयनमेनशिप  के संबंध में बता रही थी, जिसके अध्यक्ष प्रणब  मुखर्जी थे। यह पद लाभ का पद रहा है। नामांकन भरने के समय जो तर्क दिये गये वे भी प्रणब  मुखर्जी के पक्ष में नहीं जाते। फिर भी उनके इस्तीफे को ...

उर्वरक की राष्ट्रीय नीति बनें - शिवराज सिंह चैहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन)

Image
उर्वरक की राष्ट्रीय नीति बनें -  शिवराज सिंह चैहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन) अटल किसान महापंचायत की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों को बाजार के रहमो-करम पर छोड़ दिया है। किसानों को मिलने वाली केन्द्र सरकार की सब्सीडी में लगातार कटौती की है। मल्टीनेशनल्स को मूल्य वृद्धि करने के लिए आजाद छोड़ दिया है। ताजा उदाहरण एक बोरी की खाद की कीमत 555 रू. से बढ़ाकर 1272 रू. कर देना है। 300 प्रतिशत की वृद्धि किसानों की रीढ़ को तोड़ देगी। खाद मूल्य वृद्धि के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ हमेें आक्रामक संगठित संघर्ष का शंखनाद करना है। 15 जुलाई को किसान महापंचायत में हम किसानों की रायषुमारी करके भविष्य की संघर्ष योजना तय करेंगें। भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर खाद मूल्य वृद्धि का मुददा संसद में भी पूरे जोर- शोर  से उठायेगी और केन्द्र सरकार को मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए विवष करेगी। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि खाद मूल्य वृद्धि को लेकर एक दिवसीय उपवास के बाद प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मूल्य वृद्धि का वि...

राष्ट्रपति उम्मीदवार पी.ए. संगमा के समर्थन में आगे आएं सभी आदिवासी विधायक व सांसद: रंजना बघेल (मप्र शासन राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग)

Image
राष्ट्रपति उम्मीदवार पी.ए. संगमा के समर्थन में आगे आएं सभी आदिवासी विधायक व सांसद: रंजना बघेल ( मप्र शासन राज्य मंत्री, महिला एवं  बाल विकास विभाग ) भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती रंजना बघेल ने एनडीए और समर्थक घटक दल द्वारा राष्ट्रपति के उम्मीदवार पी.ए. संगमा के समर्थन में देश  के सभी राजनीतिक पार्टी के आदिवासी विधायक व सांसद से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के सभी आदिवासियों को गर्व होना चाहिए कि पीए संगमा को देश का सर्वप्रथम आदिवासी राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व कि बात है कि उनके जैसे नेता को इस गौरवशाली पद के लिए उपयुक्त माना है। वे केन्द्रीय राजनीति में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। 6 फरवरी 1988 से 25 मार्च 1990 तक मेघालय में मुख्यमंत्री पद रहते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए व योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। वहीं 25 मई 1996 से 23 मार्च 1998 तक लोकसभा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। वे दो बार विधायक और आठ बार लोकसभा सदस्य रह चुके...

चेवरोलेट स्पार्क की भारतीय कार बाज़ार में सफलता को देखते हुए गेनरल मोटर्स ने अपनी इस कार की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का फैसला किया है

Image
चेवरोलेट स्पार्क की भारतीय कार बाज़ार में सफलता को देखते हुए गेनरल मोटर्स ने अपनी इस कार की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का फैसला किया है       पेश है कुछ स्कूप फोटोस नए चेवरोलेट स्पार्क की जो 2012 के अक्टूबर से दिसम्बर के बीच लौंच हो सकती है  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार पेट्रोल / अल पी जी  और सी न जी  वरिंट्स में भारतीय कार बाज़ार में पेश की जाएगी हलाकि अभी तक ज़ी ऍम ने हिंदुस्तान विचार पत्रिका को इस बारे में किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है    HINDUSTAN VICHAR (Automobile Section)

टुकड़े टुकड़े में रामसेतु को तोड़ रही है सरकार

Image
टुकड़े टुकड़े में रामसेतु को तोड़ रही है सरकार    जिस रामसेतु को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई शुरू की गई थी, ऐसा लगता है कि उसी कानूनी लड़ाई के जरिए केन्द्र सरकार टुकड़े टुकड़े में रामसेतु को तोड़ रही है। अब केन्द्र सरकार के सालिसिटर जनरल ने अदालत को सूचित किया है कि सेतुसमुद्रम परियोजना के लिए जो वैकल्पिक रास्ता सुझाया जा रहा है वह व्यावहारिक नहीं है। केन्द्र सरकार ने यह बात आरके पचैरी की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी के हवाले से कही है और यह भी कहा है कि यह कमेटी की रिपोर्ट है जिस पर अभी केन्द्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल रोहिन्गटन नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि इस परियोजना के संबंध में मशहूर पर्यावरणविद आर के पचैरी ने रिपोर्ट तैयार की है उसके अनुसार अगर प्रस्तावित मार्ग को बदला जाता है तो यह आर्थिक और पर्यावरण के अनुकूल नहीं होगा। आरके पचैरी की पर्यावरण संबंधी नीतियों को लेकर उनपर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि वे पर्यावरण के हित से ज्यादा निजी हित की चिंता करते हैं। इसलिए अगर सरकार आर के पचैरी की किसी रिपोर्ट का हवाला सुप्...

मध्यप्रदेश मे रायसेन जिले के आदिल ने जीती मड चैलेंज रैली 2012

Image
मध्यप्रदेश मे रायसेन जिले के आदिल ने जीती मड चैलेंज रैली 2012 डीजल केटीगिरी में जीता खिताब 1 जुलाई 2012 को भोपाल के कलियासोत डेम में मड चैलेंज रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रायसेन के युवा स्ंटट राईडर आदिल खान ने प्रथम स्थान पाकर पुरूस्कार स्वरूप 31 हजार रूपए का चेक एंव शिएल्ड प्राप्त कर मध्यप्रदेश मे रायसेन जिले का नाम रौशन किया। आदिल रायसेन के जाने मने मेकानिक आसिफ खान के पुत्र है, इन्होने इससे पहले भी कलियासोत डेम में आयोजित रैली में भाग लेकर रायसेन जिले का नाम रोशन किया है। रैली के बारे में आदिल खान ने बताया कि इस साल रैली का ट्रेक काफी कठिन और उबड़-खाबड़ था रास्ते में जगह जगह बारिश का पानी भरा होने के कारण गाड़ी निकालने में काफी मस्कत्त करना पडी।   मुझसे पहले कई गाड़िया  रास्ते के पानी में डूब कर बंद हो गई थी। लेकिन लोगो की हौसला अफजाई के चलते मैने कीचड पानी से भरे रास्ते को भी आसानी से पार कर लिया, और सफलता हासिल की। आदिल ने कलियासोत डेम में आयोजित होने वाली रैली में लगातार तीसरी बार खिताब हासिल कर एक नया रिकार्ड कायम किया है। इस रैली में भोपाल, इन्दौर, रायसेन के...

Mahindra 2 Wheelers’ Duro DZ registers `Romba Solid’ 14% growth v/s last quarter. Cumulative YTD Sales at 30,488 units

Image
Mahindra 2 Wheelers’ Duro DZ registers `Romba Solid’ 14% growth v/s last quarter . Cumulative YTD Sales at 30,488 units. Mumbai, July 2012: Mahindra Two Wheelers Ltd (MTWL), a part of the US $ 15.4 billion Mahindra Group, continued to build its presence in the two wheeler segment. The recently launched, `ROMBA SOLID’ Duro DZ has been witnessing consistent growth. It sold 24,618 units this quarter. That’s a 14% growth over last quarter when Duro DZ sold 21,547 units. Overall, the company’s cumulative scooter sales from April to June 2012 stood at 30,488 units. Sales in June 2012 were 11,201 units. Now, the company is launching yet another scooter - the powerful, stylish, fully loaded Rodeo RZ this month. The eagerly awaited Rodeo RZ received rave reviews from auto experts all across the country. They seem thrilled by the performance and the unique, modern features on this new scooter. “We are thrilled by increasing consumer preference for the recently launched Duro DZ....