कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें इस बार फिल्मी और हास्य की अनोखी दुनिया के एक सफल एंव गुणी व्यक्ति राजू श्रीवास्तव से आपकों रुबरू करवाये। राजू का जन्म 25 दिसम्बर 1963 कों हुआ था राजू के असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव हैं। राजू उत्तर प्रेदश राज्य में कानपूर शहर के रहने वाले हैं, आईये अब जानें राजू की जिन्दगी कें शुरुाति दिनों के बारें में राजू के पिता का नाम रमेंशचन्द्र श्रीवास्तव हैं जो की एक कलई काका के नाम से काफी प्रसिद्ध कवि हैं। राजू एक मिडिल क्लास कायस्थ परिवार से हैं, चूंकि राजू बचपन से ही लोगो की अच्छी नकल उतारा करते थें जिसके लिए उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता था, राजू ने बचपन में ही ढ़ान लिया था कि वो कॉमेडी कें क्षेत्र में जरुर कदम रखेगें। राजू जब स्कूल में पड़ा करते थे तब वो स्कूल में टीचर और फिल्मी सितारों की नकल उतारा करते थें, राजू की जिन्दगी में अमिताभ बच्चन की शोलें फिल्म ने एक व्यापक प्रभाव डाला हैं और आज भी राजू अमिताभ की काफी अच्छी नकल उतार लेते हैं। अखिरकार जब राजू ने भारत की मायानगरी मुम्बई में कदम रखा तो उन्हें राजश्री फिल्मस के की सूपरहि...