एक दबंग के सैंकड़ो दिवाने


यह बात तो मान ली की सलमान खान कें अनेकों मामलों मे फँसने के बाद और जवानी के ढलते पढ़ाव के बाबजूद भी ना तो उनके फैन्स की कमी हैं और ना ही उनकी जिन्दादिली का कोई जवाब हैं। अभी हाल ही में रिलिज हुई सलमान की सूपर हिट फिल्म दबंग के कारण एक बार फिर सलमान सुखियो में छा गये हैं, इस फिल्म कें रिलिज होने के पहले से ही यह कहा जाने लगा था कि दबंग सूपर हिट हैं, दरसल इस फिल्म की रिलिज के एक-दो महीने पहले से ही दबंग के ट्रेलर टाकीजो,  सिनेप्लेक्सो और मल्टीप्लेक्सो में दिखाये जा रहे थें इस फिल्म के ट्रेलर और प्रोमाज मे सलमान के एक्शन ने दर्शको  के मनो मे धमाल मचा दिया था और इस फिल्म के सूपर हिट होने का एक सबसे बड़ा कारण हैं इस फिल्म के गाने जो कि आज युवा-युवा की जबान पर हैं और इस फिल्म के इन गानो में से सब से अधिक प्रसिद्वि हासिल करी हैं इस गानें ने ‘‘मुन्नी बदनाम हुई‘‘  जिसे सलमान की भाभी मलाईका अरोड़ा खान पर फिलमाया गया हैं जब राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका  हिन्दुस्तान विचार की टीम इस फिल्म को देखकर आयी कुछ  दर्शको  से बात की और उनसे उनके विचार जाने तो पता चला कि 35  प्रतिशत  दर्शक  तो इस गाने को बड़े परदे पर देखने के लिए ही गये थे,  काफी दर्शको ने कहा की इस फिल्म में सलमान ने बहुत अच्छा काम किया हैं और काफी दर्शको ने कहा कि यह फिल्म एक पैसा वसूल फिल्म हैं,  तो कुछ दर्शको  ने कहा की यह फिल्म सन् 2010  की सबसे अच्छी फिल्म हैं, दर्शको की राय जानने के बाद तो एैसा लग रहा हैं की अरबाज खान की इस फिल्म में मलाईका एर्फ मुन्नी,  सलमान और  शत्रुघन  सिन्हा की पुत्री सोनाकक्षी सिन्हा ने बहुत अच्छी अदाकारी की हैं और दर्शको  और अरबाज को खुश कर दिया हैं। इस फिल्म को देखने के लिए भारत के आम लोग ही नही बल्कि काफी नामी लोग भी बैताब थे दोस्तो आपको बतादे अरबाज और सलमान की इस सूपर हिट फिल्म राज ठाकरे,  अमिर खान,   शत्रुघन सिन्हा और काफी राजनेता,  आईएएस और आईपीएस ने भी देखी हैं और इन लोगो ने भी अरबाज और सलमान को या तो स्वंय मिलकर अथवा फोन पर इस फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाये दी हैं और अरबाज और सलमान को हम भी हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका की ओर से इस फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाये देते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)