मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा द्वारा प्रदेश के संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ ए .एन. मित्तल की हुई अवैध पदोन्नति और इसमें अपनाई गई घोर अनियमिमताओं को लेकर गत दिनों माननीय लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेजी शिकायत पर संज्ञान लेते हुये लोकायुक्त संगठन ने प्रदेश के पूर्व मुख्यसचिव राकेश साहनी सहित चार अन्य वरिष्ठ आईएएस के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 282/2010 दर्ज कर लिया है। मिश्रा द्वारा माननीय लोकायुक्त को प्रेषित अपनी शिकयत में डॉ. मित्तल को संचालक पद पर पदोन्नति दिये जाने हेतु गत् 20 जून 2009 को संपन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 2 करोड़ रुपयों के लेन-देन, अनियमितता और अवैधानिक प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगाते हुये पूर्व मुख्यसचिव राकेश साहनी, अपर सचिव विनोद चैधरी, प्रमुखसचिव लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ .देवराज बिरदी, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशसन सुदेश कुमार और उपसचिव, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जयश्री कियावत के विरूद्ध दस्तावेजी ...