Posts

Showing posts from September, 2010

जल्द लौंच होने जा रही है भारत में मारुति की नयी स्विफ्ट

Image
जल्द  लौंच  होने  जा रही है भारत में मारुति की नयी स्विफ्ट कुछ इस  प्रकार  की  होगी  नयी  स्विफ्ट  राष्ट्रीय  हिंदी  पत्रिका   हिन्दुस्तान  विचार    को इस नयी स्विफ्ट की कुछ तस्वीरे प्राप्त हुयी हैं

कुछ यादें येजडी मोटरसाईकिल की

Image
आइडीयल जावा इंडिया लि.  जिसको की की सबसे अधिक प्रसिद्धी जावा के नाम से मिली नें भारत में मोटरसाईकिल की उत्पादन सन् 1960 से प्रांरभ कर दिया था। कंपनी का लकक्ष था कि अपनें ग्राहकों को किफायती कीमत में मजबूत और अच्छी मोटरसाईकिल दे। यही सोचकर कंपनी ने अपना स्लोगन रखा था फॉर  एैवर बाईक  फॉर  एैवर वैल्यू। भारत में येसडी मोटरसाईकिल सबसे पहले सन् 1961  में भारत की जनता के बीच लाई गयी थी और सन् 1961 से 1968 तक इस कंपनी का कोलेबरैशन जावा लि. ऑफ  इस्तवाईल झिगोस्लाविया कें साथ रहा। इस कंपनी की मोटरसाईकिल ने भारत मोटरसाईकिल बजार में जान डाल दी थी, येसडी मोटरसाईकिल को षान की सवारी समझा जाता था। फिर सन् 1969  में येसडी ने भारत के मोटरसाईकिल बजार में बहुत अच्छे सें पैर जमा लिये थें और 1968 से येसडी अब जावा के नाम से अधिक प्रसिद्ध हो चुकी थी। सन् 1985 सें सन् 1987 में भारत में सबसे अधिक बीकनें वाली मोटरसाईकिल थी। यह हैं वो अंकड़ें येजडी किस साल कितनी संख्या में बीकी यह मोटरसाईकिल को भारतीय इसलिए अधिक पसंद करते थे क्योंकि इस मोटरसाईकिल भारत...

डॉ .ए.एन.मित्तल की पदोन्नति में हुई अनियमितताओं को लेकर राकेश साहनी सहित चार अन्य आईएएस के विरूद्ध लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

Image
मध्यप्रदेश कांग्रेस  प्रवक्ता के.के. मिश्रा द्वारा प्रदेश के संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ ए .एन. मित्तल की हुई अवैध पदोन्नति और इसमें अपनाई गई घोर अनियमिमताओं को लेकर गत दिनों माननीय लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेजी शिकायत  पर संज्ञान लेते हुये लोकायुक्त संगठन ने प्रदेश  के पूर्व मुख्यसचिव राकेश  साहनी सहित चार अन्य वरिष्ठ आईएएस के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 282/2010 दर्ज कर लिया है। मिश्रा द्वारा माननीय लोकायुक्त को  प्रेषित अपनी शिकयत में  डॉ. मित्तल को संचालक पद पर पदोन्नति दिये जाने हेतु गत् 20 जून 2009 को संपन्न विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 2 करोड़ रुपयों  के लेन-देन, अनियमितता और अवैधानिक प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगाते हुये पूर्व मुख्यसचिव राकेश  साहनी, अपर सचिव विनोद चैधरी,  प्रमुखसचिव लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ .देवराज बिरदी,   प्रमुख सचिव सामान्य प्रशसन सुदेश  कुमार और उपसचिव, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जयश्री कियावत के विरूद्ध दस्तावेजी ...

एक दबंग के सैंकड़ो दिवाने

Image
यह बात तो मान ली की सलमान खान कें अनेकों मामलों मे फँसने के बाद और जवानी के ढलते पढ़ाव के बाबजूद भी ना तो उनके फैन्स की कमी हैं और ना ही उनकी जिन्दादिली का कोई जवाब हैं। अभी हाल ही में रिलिज हुई सलमान की सूपर हिट फिल्म दबंग के कारण एक बार फिर सलमान सुखियो में छा गये हैं, इस फिल्म कें रिलिज होने के पहले से ही यह कहा जाने लगा था कि दबंग सूपर हिट हैं, दरसल इस फिल्म की रिलिज के एक-दो महीने पहले से ही दबंग के ट्रेलर टाकीजो,  सिनेप्लेक्सो और मल्टीप्लेक्सो में दिखाये जा रहे थें इस फिल्म के ट्रेलर और प्रोमाज मे सलमान के एक्शन ने दर्शको  के मनो मे धमाल मचा दिया था और इस फिल्म के सूपर हिट होने का एक सबसे बड़ा कारण हैं इस फिल्म के गाने जो कि आज युवा-युवा की जबान पर हैं और इस फिल्म के इन गानो में से सब से अधिक प्रसिद्वि हासिल करी हैं इस गानें ने ‘‘मुन्नी बदनाम हुई‘‘  जिसे सलमान की भाभी मलाईका अरोड़ा खान पर फिलमाया गया हैं जब राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका   हिन्दुस्तान विचार की टीम इस फिल्म को देखकर आयी कुछ  दर्शको  से बात की और उनसे उनके विचार ज...

नये सिक्कों कें चलन से नाराज हैं भोपाल के सोनार

Image
जब से रिजार्व बैंक ने पुराने सिक्कें के आकार और गुणवत्ता में सुधार किया हैं तब से मध्यप्रदेश  राज्य के कई सोनार एंव ज्वैलरी शॉप मालिक इन भारतीय मुद्रा के सिक्के के नये आकार से नाराज हैं वैसे देखा जाये तो अधिकतर परिवर्तन अच्छे के लिए ही किये जाते हैं और इस बात को ध्यान मे रखते हुऐ हमने हिन्दुस्तान विचार पत्रिका के माध्यम से कुछ सुनारो से ये जानने की कोशिश  की,  कि ये लोग सिक्कों में परिवर्तन से आखिर क्यों  नाखुश हैं तो काफी तहकीकात करने के बाद हमें यह पता चला कि म.प्र. के भोपाल  शहर में तो सन् 1997 से पहले के निर्मित भारतीय मुद्रा के एक रुपये के सिक्कें की कीमत दो रुपये हैं। जी हाँ आप ही की तरह यह जानकर हम भी हैरत में पड़ गये थें,  भोपाल के कई सुनारे हमसे भी सन् 1985 का निर्मित एक रुपये के सिक्के को दो रुपये में खरीदने को तैयार हो गये और सन् 1998   के दो रुपये के सिक्कें को तीन रुपये में खरीदने को तैयार हो गये, पाँच रुपये के पुराने सिक्कें को सात रुपये में खरीदने को और तो और पाँच पैसे, बीस पैसे, पच्चीस पैसे, आठअन्ने के सिक...