हिन्दुस्तान विचार - राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द

कोविन्द जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर प्रदेश भर में जश्न सर्वोच्च पद पर दलित के बेटे का निर्वाचन होने से लोकतंत्र की श्रेष्ठता साबित हुई - चैहान



                भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी श्री रामनाथ कोविन्द की जीत पर आज प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्तियों में आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया।

                पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चैहान ने सेकंड स्टाॅप स्थित अंबेडकर चैराहा पर डाॅ. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री नंदकुमारसिंह चैहान ने कहा कि एक दलित परिवार के बेटे का राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना देश के लोकतांत्रिक श्रेष्ठता को साबित करता है। उन्होेने श्री रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रदेश के लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई दी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी है।

                उन्होंने कहा कि श्री रामनाथ कोविन्द के रूप में एक दलित गरीब परिवार का साधारण व्यक्ति अपनी योग्यता के बल पर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए चुना गया है। सभी वर्गो में खुशी की लहर है। श्री कोविन्द कानून और संविधान के जानकार है। उन्होंने जीवन पर्यन्त दलितों और पिछड़ो के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके अनुभव का लाभ देश को मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद श्री शंकर मकरोनियाअशोक सैनीराजेश खटिकविजय लांजीवारगिरीश उपाध्याय, राजू सोनीराजू धौलपुरेगौतम यादवनीतेश बंसेडे सहित सेवा बस्ती के रहवासी एवं पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

                पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत शांतिनगर सेवा बस्ती में आयोजित जश्न में शामिल हुए। श्री सुहास भगत ने कहा कि आप लोगों के बीच का एक गरीब व्यक्ति आज देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित हुआ हैयह गर्व की बात है। श्री रामनाथ कोविन्द ने जीवन पर्यन्त दलितों के  उत्थान के लिए कार्य किया। सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। सेवा बस्ती के कार्यकर्ताओं और रहवासियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और आतिशबाजी की।

हिन्दुस्तान विचार 

hindustanvichar@yahoo.in

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है