मॉनसून सत्र 2016 का आखरी दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 29/07/2016 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को समाप्त हो गया। सत्र समाप्ति के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही दो मर्तबा दस दस मिनिट के लिए स्पीकर को स्थगित करनी पढ़ी। सदन की कार्यवाही आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न नहीं हो सकी। यद्यपि मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र अपनी निर्धारित तिथि को ही समाप्त हुआ। लेकिन निर्धारित समय से पहले जरूर समाप्त हुआ। विधानसभा जैसे ही शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को पूर्वाह्न 11.04 बजे समवेत हुई स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने श्रीमति उषा चौधरी सदस्य ने राजस्व मंत्री से पूरक प्रश्न करने को कहा, जिसका राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने समाधानकारक उत्तर दिया। इसके बाद बारी बारी से स्पीकर ने सदस्यों से अपने अपने पूरक प्रश्न प्रश्नकाल में पुछने के लिये कहा। आज सदन में 16 प्रश्न हुए इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा की और नियम 267 क के अधीन लंबित सूचनाओं में से सूचनाएं नियम 267 क 2 को शिथिल कर सदन में पढ़ी हुई मानी जाने की ...