पी.एच.डी. चेम्बर ऑफकॉमर्स और विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. द्वारा "कम्पनी केकार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर सम्मेलन





पी.एच.डी. चेम्बर ऑफकॉमर्स और विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. द्वारा "कम्पनी केकार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर सम्मेलन




भोपाल, 27 फरवरीपी.एच.डी. चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने विज़न एडवाज़री प्राइवेट लि. और कॉनराड एडनॉयर स्टिफ्टंग (के.ए.एस.), जर्मनी के सहयोग से हाल ही में "कम्पनी के कार्यकारियों के लिये निवेश योजना" विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग संस्था के करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

कम्पनी के कार्यकरियों के लिये निवेश की ज़रूरत पर जानकारी देने के उद्देश्य से पी.एच.डी. चेम्बर ने, जो उत्तर और मध्य भारत की व्यावसायिक संस्थाओं की प्रतिनिधि के रूप में काम करती है, विज़न एडवाज़री के साथ, जो भोपाल में निवेश सम्बंधी सुविधाएं प्रदान करती है, इस सम्मेलन का आयोजन किया जिससे युवा और उर्जावान कार्यकरियों को निवेश की अवश्यकताओं के बारे में जानकारी दे सकें

सम्मेलन की शुरुआत में पी.एन.बी. के समूह प्रमुख श्री एस.के. ज़ुत्सी, लघु उद्द्योग निगम के सी.जी.एम. श्री पियुष माथुर और एच.ई.जी. के सी.ओ.ओ. श्री के. वैद्यनाथन का माननीय अतिथि के रूप में स्वागत किया गया, साथ ही इस आयोजन में पी.एच.डी. चेम्बर के क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.जी. द्विवेदी और विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. के निदेशक श्री प्रदीप करंबेलकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे

पी.एन.बी. के समूह प्रमुख श्री एस.के. ज़ुत्सी ने बैंक की एकल निवेश योजनाओं और आज के समय में उनके महत्व पर बात की| इस अवसर पर अनेक जानकार वक्ताओं ने अपनी जानकारी सबसे बांटी

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लेनर एंड डाइरेक्टर नेक्स्ट लेवेल एजुकेशन प्राइवेट लि., मुम्बई की सुश्रीअल्पा शाह और एच.डी.एफ.सी. म्यूचुयल फंड्स के ब्रांच मैनेजेर श्री रोहित राज माथुर ने मुतालफंड्स, उसकी ज़रूरत और अवश्यकत्ता पर बात की| सी.. श्री राज ऋषि घोष ने "निवेश पर टैक्स औरउसकी ज़रूरत" विषय पर वक्तव्य दिया

पी.एच.डी. चेम्बर के क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.जी. द्विवेदी ने कहा, "विज़न एडवाइसरी के साथ इस सम्मेलन के अयोगं के उद्देश्य केवल इतना था की हम लोगों को निवेश योगनाओं के बारे में जागरूक कर सकें और कम्पनी कार्यकरियों को इसकी जानकारी दे सकें| हमें खुशी है की इस अवसर पर कई संस्थाएं हमसे जुड़ी हैं|”

विज़न एडवाज़री सर्विसेस प्राइवेट लि. के निदेशक श्री प्रदीप करंबेलकर ने कहा, "निवेश योजना हमे संस्था के बारे में सही और उचित जानकारी देती है जिससे हम अपनी आर्थिक स्थति की बेहतरी के लिये काम कर सकेंनिवेश योजना आज के समय की ज़रूरत है और निवेश सेवा व्यवसाय में सेल्स सेवा अत्यधिक महत्वपूर्ण है|" 

उपस्थित श्रोताओं ने जानकारों से बातचीत की और वित्तीय विषयों पर जानकारी प्राप्त की और निवेश सम्बंधी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया






















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है