Posts

Showing posts from October, 2010

अजीबो गरीब सच

Image
अगर इस ब्रमांड, पृथ्वी और दुनिया के बारे में ना सोचकर अगर हम र्सिफ हमारें अपनें देश  भारत कें बारे में ही कुछ देर के लिए सोचे और बात करें तो अधिकतर लोगो का कहना होता हैं कि भारत एक अनेक विभिन्नताओ वाला देश  हैं और काफी लोगो का तो यह भी सोचना हैं कि भारत में इतनी विभिन्नताओ के बाबजूद भी एकता हैं पर इन लोगो की इस सोच पर मुझे थोड़ा सा सन्देह हैं क्योंकि मैने तो भारत की कुछ और ही तस्वीर अपने मन में बसा रखी हैं, इस तस्वीर में मुझे तो किसी भी प्रकार की एकता या अखंडता दिखाई नही देती हैं, भाईयो भारत तो वो देष हैं जहाँ  एक क्विटंल  गेहूँ का बोरा जो खरीद सकता हैं वो उसे स्वंय उठा नही सकता और जो इस बोरे को उठा सकता हैं वो उसे खरीद नही सकता। भाईयो आज भारत कि एैसी हालत क्यों हैं ?  इसका जवाब हैं आज के दौर के राजनेता,  जो अपनी घिनौनी राजनीति की चाले चलते रहते हैं और यही मौका दुढ़ते रहते हैं कि विपक्ष के नेता की टाँग कैसे और किस मुददे पर खीचे, जिससे उसकी छवि जनता के बीच बिगड़ जाये और जनता के हित का काम जो वो नेता कर रहा हो वो रुक जाये और उसके क...

दिल तो बच्चा हैं जी... थोड़ा कच्चा हैं जी...

Image
अभी हाल ही में राहुल गांधी के मध्यप्रदेश  में भोपाल दौरे के दौरान राहुल ने अपनी प्रेस कानफ्रेन्स में आरएसएस और सिमी को एक जैसा बताकर यह बात साफ करदी की राहुल वाकई में अभी भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए दस प्रतिशत भी तैयार नही हैं, ये लेख पढ़ने वालो को पहले मैं यह बतादू की मैं न ही कांग्रेस पार्टी का विरोधी हूँ  और न ही भजपा का सर्मथक मैं तो भईया एक पारदर्शिता रखने वाला पत्रकार हूँ  और सच बोलता हूँ  और मैं किसी पार्टी विषेश  का नही हो सकता क्योंकि फिर मैं सच नही बोला पाऊगा। अब मैं राहुल के बारे में ऐसा  इसलिए कह रहा हूँ  क्योंकि राहुल के इस बयान के बाद पत्रकारो द्वारा जब म.प्र. कें मुख्यमंत्री से इस बात पर चर्चा हुई तो म.प्र.  के मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चैहान ने तुरन्त यह  कहा की इस समय राहुल मध्यप्रदेश के मेहमान हैं और वही दूसरी  ओर भजपा के एक और वरिष्ट मंत्री बाबूलाल गौर से राहुल की बात पर जब पत्रकारो द्वारा राय जानी गई तो उन्होंने भी बड़ी ही विनम्रता से कहा की राहुल को सिमी और आरएसएस ...