हर तरफ तेरा जलवा
आजकल काफी समय से राहुल महाजन सुर्खिया बटोर रहें हैं। भाजपा के एक स्वर्गीय वरिष्ट नेता और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि रखने वाले प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल जिन्हें कि अपनें ही कुछ न कुछ कारनामों के कारण सुर्खियों मे बने रहने की आदत सी पड़ गई हैं,अब एक बार फिर से कुंवारे हो गये हैं। जी हाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें तो यही पता चला हैं, अब इसमें कितनी सच्चाई हैं भईया यह तो र्सिफ और र्सिफ आदरणीय राहुल महाजन ही जानते हैं। अब आप सोच रहें होगे की मैं सच्चाई वाली बात को इस प्रकार क्यों कह रहा हूँ। दरसल पाठकों यह बात को आप सब लोग जानते हैं अब से लगभग चार पाँच महिने पहले ही राहुल महाजन ने कोलकत्ता की एक मॉडल डिम्पी गाँगूली से शादी की थी और पाठकों अगर आपने यह शो देखा हैं तो आपकों भी ये याद होगा टी.वी. पर प्रसारित शो राहुल दुल्हनिया ले जायेगे के एक ऐपिसोड में राहुल महाजन कोलकत्ता जा कर डिम्पी के पिता से बातचीत करते हैं तो राहुल इस बातचीत के दौराण खुद कबूलते हैं कि राहुल फिल्मी दुनिया मे कदम रखना चहाते हैं, तो पाठकों जब यह बात जग जाहिर हो गई हैं और आप लोग भी जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में पब्लिसीटी की बहुत अधिक आवश्यकता होती हैं और भारत में तो फिल्मी जगत के लोग लाखों रुपये खर्चा करके एंव अपने उपर मजाक करवाकर भी पब्लिसीटी पाने के कितने भूखे हैं, तो कही एैसा तो नही कि राहुल महाजन ने भी पब्लिसीटी स्टंट किया हो?, हांलाकि इस प्रकार की कोई भी पुष्टि राहुल महाजन की तरफ से नही की गई हैं पर एक पत्रकार का दिमाग तो चारो दिशाओ की ओर सोचता ही हैं। वैसे इस बार राहुल पर उनकी ही पत्नी डिम्पी के द्वारा घरेलु हिंसा का जो आरोप लगाया गया हैं वो कितने प्रतिशत सच और कितने प्रतिशत झूठ हैं ये तो राहुल या डिम्पी ही बता सकते हैं या फिर सौ लोगो से पूछकर जनता की राय जाननी पड़गी। हम तो यही चहाते हैं कि सब खुष रहें, स्वस्थ रहें पर अगर राहुल और डिम्पी ने इस बात की रचना पब्लिसीटी के लिए की हैं तो राहुल से तोबा और अगर यह सच हैं तो चुकी राहुल एक अच्छे परिवार के लड़के हैं इसलिए हमें राहुल के उज्वल भविष्य की कामना करेगें। वैसे पाठकों आपको बाता दे कि डिम्पी और राहुल की उम्र में काफी अन्तर हैं और डिम्पी र्सिफ 22 वर्ष की हैं और उनका व्यवसाय माडलिंग है और वैसे तो राहुल महाजन किसी परिचय के मोहताज नही हैं पर फिर भी आपकों बता दे कि राहुल महाजन बी.जे.पी के एक महत्वपूर्ण और स्वर्गीय वरिष्ट नेता प्रमोद महाजन के पुत्र हैं। वैसे तो राहुल महाराष्टियन हैं और महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई शहार के वरली सी फेस पर रहते हैं परन्तु उनके पिता के देश के बड़े भूतपूर्व नेता होने के कारण राहुल का भारत की राजधानी दिल्ली से भी काफी जुड़ाव रहा हैं। राहुल और महाजन परिवार को काफी दुख का समय काटने के बाद राहुल की शादी से सुख की प्राप्ति होती दिखाई दी थी जोकि अब बुझती नजर आ रही हैं। खैर आगे जो राहुल के साथ होगा हम अपनी राष्ट्रीय पत्रिका हिन्दुस्तान विचार के माध्यम से आपको अवगत करवाते रहेगें। गीत धीर (हिंदुस्तान विचार)
aap ki likhne ki kala......bahut prabhabhit karnewali hai....wish u all the best from navneet
ReplyDelete