हर तरफ तेरा जलवा
आजकल काफी समय से राहुल महाजन सुर्खिया बटोर रहें हैं। भाजपा के एक स्वर्गीय वरिष्ट नेता और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि रखने वाले प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल जिन्हें कि अपनें ही कुछ न कुछ कारनामों के कारण सुर्खियों मे बने रहने की आदत सी पड़ गई हैं,अब एक बार फिर से कुंवारे हो गये हैं। जी हाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें तो यही पता चला हैं, अब इसमें कितनी सच्चाई हैं भईया यह तो र्सिफ और र्सिफ आदरणीय राहुल महाजन ही जानते हैं। अब आप सोच रहें होगे की मैं सच्चाई वाली बात को इस प्रकार क्यों कह रहा हूँ। दरसल पाठकों यह बात को आप सब लोग जानते हैं अब से लगभग चार पाँच महिने पहले ही राहुल महाजन ने कोलकत्ता की एक मॉडल डिम्पी गाँगूली से शादी की थी और पाठकों अगर आपने यह शो देखा हैं तो आपकों भी ये याद होगा टी.वी. पर प्रसारित शो राहुल दुल्हनिया ले जायेगे के एक ऐपिसोड में राहुल महाजन कोलकत्ता जा कर डिम्पी के पिता से बातचीत करते हैं तो राहुल इस बातचीत के दौराण खुद कबूलते हैं कि राहुल फिल्मी दुनिया मे कदम रखना चहाते हैं, तो पाठकों जब यह...