राहुल कोठारी - कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का तोहफा
(कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का तोहफा)
शासकीय सेवकों को भाजपा सरकार ने गरिमा और प्रामाणिकता प्रदान कीः राहुल कोठारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आरोप को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि अपने शासनकाल में कांग्रेस ने शासकीय सेवा में भर्ती और पद मुक्ति को राजनैतिक लाभ हानि से जोड़ा जिससे पद गरिमा और सेवा की प्रामाणिकता काफूर हो गयी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार18 हजार से अधिक वेतनभोगियों को एक कलम से बाहर कर उनके चूल्हे बुझा दिए थे। आज जब शिवराजसिंह चैहान सरकार ने पूरी संवेदना के साथ 4 लाख 90 हजार कर्मचारियों की सेवा शर्तो में सुधार कर राहत दी है। 2.37 लाख अध्यापक संवर्ग को नियमित किया है और 1.84 संविदा पदों को नियमित किया है। श्री कमलनाथ को इसमें धोखा दिखाई दे रहा है, तो इसे उनका दृष्टिदोष ही कहा जायेगा। वास्तविकता तो यह है कि कर्मचारियों के साथ जो बेइन्साफी कांग्रेस ने की थी, भाजपा सरकार ने शासकीय सेवकों के साथ न्याय कर नैतिकता का सबूत दिया है।
उन्होंने कहा कि दरअसल श्री कमलनाथ के गलत आरोप का कारण कांग्रेस की सरकारी सेवा के प्रति संवेदना का अभाव और सरकारी सेवा संहिता के प्रति अनभिज्ञता है। संविदा कर्मचारियों के साथ भाजपा सरकार ने न्याय किया है। 1 लाख 84 हजार संविदा पदों को नियमित किया है। संविदा नियुक्ति नियमित रिक्ति के बदले में नहीं की जाती। जब तक नए पद की स्थापना अथवा पद रिक्त नहीं होता, संविदा भर्ती को नियमित नहीं किया जा सकता है। सरकार का स्पष्ट मत है कि रिक्त पदों पर बारी बारी से इन्हें नियमित किया जायेगा, इसमें न्यायपूर्ण भावना है, लेकिन कांग्रेस जिसने कभी कर्मचारियों का हित चिंतन नहीं किया इसे धोखाधड़ी बताकर अपनी गलतियों पर आवरण डाल रही है।
श्री कोठारी ने श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कर्मचारियों को दिए गए तोहफे पर आभार माना है और कर्मचारियों को बधाई दी है।
हिन्दुस्तान विचार
Email: hindustanvichar@yahoo.in
Comments
Post a Comment