रक्षा उत्पादन का स्वदेशीकरण - विशेष लूणावत
रक्षा मंत्रालय का टेक्नालाजी प्रोस्पेक्टिव मेप मेक इन इंडिया मिशन की सफलता में मील का पत्थर बनेगाः विशेष लूणावत भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत ने कहा कि मेक इन इंडिया मिशन के तहत निजी और सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों में रक्षा के 221 उपकरण तैयार करने का रोड मेप रक्षा मंत्रालय के टेक्नालाॅजी प्रोस्पेक्टिव एंड केपेसिटी अभियान के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है। ये उपकरण उत्पादन के पश्चात् 2020 में फौज को इस्तेमाल के लिए सौंप दिये जायेंगे। इस मुहिम का उद्देश्य तीन अंगों को समुन्नत बनाना , स्तरोन्नयन के साथ सेना के आधुनिकीकरण की तैयारी को अंजाम देना है। इससे आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का देश में विस्तार होने के साथ रक्षा उत्पादन का स्वदेशीकरण होगा और देश की आयात पर निर्भरता घटेगी। उन्होंने कहा कि उपकरणों के उत्पादन की सूची में ...