कालेधन पर स्विजरलैंड की सहमति मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी


कालेधन पर स्विजरलैंड की सहमति 
मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी: गुप्ता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि स्विजरलैंड में धन जमा करते हुए उसका संकेत भारत में काउन्टर पार्ट को मिल जायेगा और सरकार संज्ञान ले लेगी। ऐसी सहमति बनना जहाॅ कालेधन की व्यवस्था पर करारी चोट है वहीं श्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी भी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर स्विजरलैंड की संसदीय समिति ने बैंकिंग आदान-प्रदान संबंधी प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है। परिणाम स्वरूप स्वचालित व्यवस्था क्रियान्वित होने का मार्ग खुल गया है। उच्च सदन में इसी आशय की अन्य 40 देशों के साथ यह व्यवस्था अंजाम देने का फैसला किया है। जल्दी ही इसे कानूनी जामा पहना दिया जायेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह से कालेधन के लिए स्वर्ग बने स्विजरलैंड को भारत को निरन्तर ब्यौरा हासिल होता रहेगा। उनका खाता क्रमांक, पता, पहचान संख्या और लाभांश की जानकारी मिलेगी जिससे टैक्स वसूलने और आवश्यकतानुसार दंाडिक कार्यवाही करने में सरकार सफल होगी। श्री गुप्ता ने कहा कि यह व्यवस्था आने वाले वर्ष तक आरंभ हो जाने की आशा है। इससे कालेधन की अर्थव्यवस्था का मूलोच्छेदन करने मंे मोदी सरकार को से कामयाबी मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है