विष्णुदत्त शर्मा ने क्या बताया हिन्दुस्तान विचार को

सौभाग्य योजना से मध्यप्रदेश में 25 लाख परिवारों के घर रोशन होंगे,
रोजगार के अवसर बढ़ने से खुशहाली आयेगीः विष्णुदत्त शर्मा

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 4 करोड़ ऐसे परिवार जिन्हें आजादी के बाद से बिजली की रोशनी नसीब नहीं हुई है उनके घर रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली (सौभाग्य योजना) मंजूर की है जो 15 माह में पूरी कर ली जायेगी। मध्यप्रदेश के 25 लाख परिवार जो दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करते है उनके घर रोशन होंगे। इससे काम के घंटों में वृद्धि होने से रोजगार धंधों की दिशा खुलेगी। आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा।

                उन्होंने कहा कि देश भर में चार करोड़ परिवार सौभाग्य योजना की परिधि में आयेंगे। योजना पर 16320 करोड़ रूपए लागत आयेगी। दिसंबर 2018 तक पूरी होने वाली इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन बढ़ाना होगा। इन समूची गतिविधियों के संचालन के लिए 10 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गांवों में सूचना क्रांति का अवतरण होगा। रेडियो, टीवी, मोबाईल की सुदूरवर्ती अंचल में पहुँच बढ़ेगी। बिजली की उपलब्धता से लघु और कुटीर उद्योग पनपेंगे। खेती में तरक्की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है