Posts

Showing posts from September, 2017

विष्णुदत्त शर्मा ने क्या बताया हिन्दुस्तान विचार को

Image
सौभाग्य योजना से मध्यप्रदेश में 25 लाख परिवारों के घर रोशन होंगे , रोजगार के अवसर बढ़ने से खुशहाली आयेगीः विष्णुदत्त शर्मा                 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 4 करोड़ ऐसे परिवार जिन्हें आजादी के बाद से बिजली की रोशनी नसीब नहीं हुई है उनके घर रोशन करने के लिए प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली (सौभाग्य योजना) मंजूर की है जो 15 माह में पूरी कर ली जायेगी। मध्यप्रदेश के 25 लाख परिवार जो दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करते है उनके घर रोशन होंगे। इससे काम के घंटों में वृद्धि होने से रोजगार धंधों की दिशा खुलेगी। आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा।                  उन्होंने कहा कि देश भर में चार करोड़ परिवार सौभाग्य योजना की परिधि में आयेंगे। योजना पर 16320 करोड़ रूपए लागत आयेगी। दिसंबर 2018 तक पूरी होने वाली इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत...
Image
कमलनाथ अपने पौने चार दशक की संसदीय कार्यकाल की उपलब्धियां बतायें : डॉ. विजयवर्गीय             भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि लोकतंत्र में देश के हर नागरिक को सरकार की सक्रियता की निगरानी करने और सवाल पूछने का हक है , लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जिन्हें प्रदेश की जनता ने संसद में भेजा , अड़तीस साल की उनकी संसदीय यात्रा में उनका मंत्री बना रहना भी शामिल है। उन्हंे अधिकार के साथ कत्र्तव्यबोध होगा ऐसी जनता ने अपेक्षा की हैं वे मध्यप्रदेश की जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे हैं यह उन्हें बताना चाहिए। श्री कमलनाथ ने इन 38 वर्षों में सिर्फ अपना और अपने कारोबार की बरकत की और मध्यप्रदेश की जनता के साथ छल किया है। उन्हें दूसरे से सवाल पूछने के पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मध्यप्रदेश का इस दौरान क्या भला किया।             डॉ. विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले तेरह वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस...

नंदकुमार सिंह चौहान ने हिन्दुस्तान विचार को बताया

Image
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कियाः नंदकुमार  सिंह चौहान               भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अपने 22 मिनिट के भाषण में जहाॅ पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताकर बखिया उधेड़ दी वहीं जो मुल्क आतंकवाद को अपनी सुविधा से परिभाषित करते हैं उनकी (अमेरिका , चीन) की भी पोल खोल दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी बगले झाकते रहे। श्रीमती स्वराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान साथ-साथ आजाद हुए। भारत ने जहा दुनिया को विलक्षण वैज्ञानिक , नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपहार देकर एक बेहतर भविष्य बनाने का सौंपान दिया , पाकिस्तान ने दुनिया में नरसंहार के लिए दहशतगर्द पैदा किये। पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री में तब्दील कर अपने देश में ही खून खराबा दैनंदिन जीवन का कर्मकांड बना दिया।             उन्होंने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वर...