बैतूल में हिन्दू सम्मलेन 8 फरवरी 2017

बैतूल


हिन्दुस्तान विचार के रिपोर्टर से बात करते हुए श्री जितेन्द्र कपूर (भाजपा जिला अध्यक्ष बैतूल) ने बताया कि एक से एक लाख तक का सफर। 1949 में जब गुरूजी बैतूल जेल से रिहा हुए तब उन्हें स्टेशन तक छोड़ने बैतूल जिले से  मात्र एक स्वयंसेवक गया था और 68 वर्ष बाद यह आकड़ा 1 लाख स्वयंसेवक तक पहुच गया हे ,,,उन सबको नमन जिन्होंने संघ कार्य को यहाँ तक  पहुचाने में अपनी अपनी आहुति प्रदान की, बात चीत के दौरान श्री जितेन्द्र कपूर ने बताया के 8 फरवरी 2017 का हिन्दू सम्मलेन पूर्ण: प्लास्टिक रहित था और इस सम्मेलन में लगभग डेढ़ लाख से अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।







Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है