Posts

Showing posts from August, 2016

कारगिल के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

Image
कारगिल के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अभी हाल ही में पूरे देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया और समूचे राष्ट्र ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल युद्ध पाकिस्तान के घुसपैठियों के खिलाफ 3 मई 1999 से 14 जुलाई 1999 तक चला, कारगिल की लड़ाई में देश ने अपने 527 जवानों की शहादत दी थी 16 साल पहले जहां कभी तोपें गरजी थीं, गोलियां बरसीं थीं, रॉकेट लांचर दागे गए थे। आज वहां एक  अजीब सी खामोशी है जगह है द्रास क्षेत्र का युद्ध स्मारक जहां हर साल 26 जुलाई को कारगिल की जीत का जश्न मनता है। जवान हो या बुजुर्ग हर पीढ़ी के लोग जंग के किस्से जानने यहां पहुंचते हैं, तस्वीरें लेते हैं, अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। सेना के जवान आने वालों को शहीद साथियों की बहादुरी के किस्से सुनाते हैं। इसके बाद सैलानी तो अपने सफर पर बढ़ जाते हैं, मगर शहीद सिपाही अपने एकांत में यहीं रह जाते हैं, फलक पर लिखा हर नाम शहादत की एक न भूलने वाली दास्तान बयान करता है। कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की स्मृति में यहां प्रतिवर्ष सप्ताह भर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल...

जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन

Image
जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कई जगह बैतूल से बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेंद्र कपूर के नेतृत्व में जिले के कई स्थानों से आंतकवाद के खिलाफ प्रभातफेरी रैली का आयोजन समाज सेवी व स्कूलों के बच्चो व जनप्रतिनिधीयो द्रारा देश के प्रधानमंत्री द्वारा पुरे देश भर मे चलाये गये अभियान के तहत रेली में आंतकवादीभारत छोडो, भारत माता की जय के जयघोष के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी ।