नरेन्द्रसिंह तोमर - भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद



पौने पांच दशक बाद गैर-कांग्रेसवाद की  कांग्रेस मुक्त भारत के रूप में परिणति के संकेत - नरेन्द्रसिंह तोमर




भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गैर-कांग्रेसवाद की पहल 1966 में समाजवादी चिंतक और राजनेता डाॅ. राममनोहर लोहिया ने की थी। इसका सिलसिला 1967 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आरंभ हुआ था। लेकिन परिणाम आंषिक और अल्पजीवी रहे। क्योंकि राजनैतिक दल गैर-कांग्रेसवाद को लेकर एकता को जारी नहीं रख सके। डाॅ. लोहिया के निधन के बाद ऐसी कोई शख्सियत सामने नहीं आयी जो देश के राजनैतिक जगत को एकाकार कर सके और गैर-कांग्रेसवाद की धमक फीकी पड़ती गयी। भारतीय जनसंघ और बाद में भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को जारी रखा और अटलबिहारी वाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी ने गठबंधन का अभिनव शिल्प गढ़कर देश में खालिश गैर-कांग्रेसी  सरकार बनानें और 6 वर्षों तक देश को विकास और सुशासन देने का सफल उपक्रम किया जिसकी देश और विदेश में मुक्त कंठ से सराहना हुई।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी गैर-कांग्रेसवाद के प्रणेता बनें। राजनीति में उन्हें राजपुरूष के रूप में मान्यता मिलती गयी। देश में भगवा परचम का प्रभाव क्षेत्र बढ़ा। लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का मिशन लेकर जो अभियान चलाया वे सोलहवीं लोकसभा के चुनाव के समापन तक न केवल देश में राजपुरूष के रूप में पहचाने गये अपितु राजनीति के राजपुरूष से राजनीति के हीरों साबित हुए। उनको लोकप्रिय और सर्व स्वीकार्य बनानें में उनका स्वंय का योगदान है। लेकिन कथित धर्म निरपेक्ष ब्रिगेड जिन्होनें 12 वर्षों तक लगातार नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखा और 2002 की घटनाओं को ताजा बनाये रखने में जुटे रहे, सारी शक्ति मोदी विरोध में लगा दी। उनका भी कम योगदान नहीं है। जैसेै-जैसे नरेन्द्र मोदी का विरोध बढ़ा उनके बारें में जन अभिरूचि और जिज्ञासा बढ़ती गयी और जनता ने यह जानकर कि 12 वर्षों में लगातार दोहराये गये। तमाम हमले मिथ्यारोपण सिद्ध हुए है। गलत और दुष्प्रचार का जब जन-जन को पता लगा तो उनकी नरेन्द्र मोदी में श्रृद्धा बढ़ी। नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता की अगाध श्रृद्धा ने उन्हें जनता में हीरों के रूप में स्थापित कर दिया। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश का हर नागरिक सिर्फ भारतीय है और उसका धर्म भारतीय संविधान है। नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को सर्वजनित बनाकर जनादेश का संकेत हासिल कर भारतीय लोकतंत्र को गरिमा प्रदान की।










Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)