शत्रुघ्न सिन्हा - लोकसभा चुनाव इंसाफ की लड़ाई है, संघर्ष है, किसान, मजदूर, मेहनतकश, युवा को विकास का प्रतिफल और अधिकार दिलाने का





लोकसभा चुनाव इंसाफ की लड़ाई है, संघर्ष है, किसान, मजदूर, मेहनतकश, युवा को विकास का प्रतिफल और अधिकार दिलाने का - शत्रुघ्न सिन्हा





भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के बाड़ी में तपती धूप में उपस्थित हजारों नर-नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मामूली सियासी चुनाव नहीं है यह लड़ाई इंसाफ की है। किसान, मजदूर, युवा, मेहनतकश को उनके परिश्रम का मूल्य दिलाने अधिकार और स्वत्व का है। कांग्रेस ने इनको छला है। देश कांग्रेस की गलत नीतियों का दण्ड भुगत रही है। हमें इस चुनाव में इससे मुक्ति दिलाना है। भारत का भविष्य सुनिश्चित करने दे को सही और नई दिशा देने के लिए दे की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मानो फैसला कर लिया है। विदिशा क्षेत्र की जनता इस पर अपनी मोहर लगाकर वरिष्ठ नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज को विजयी बनायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कुछ राजनेताओं ने तो राजनीति को हास्य का पात्र बनाया है। उनमें कांग्रेस के नेता पीछे नहीं है, लेकिन जिन राजनेताओं ने भारतीय लोकतंत्र को गरिमा प्रदान की है और प्रतिमान स्थापित किए है उनमें श्री अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, श्रीमति सुषमा स्वराज जैसे नेताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीमति सुषमा स्वराज को समर्थन देकर विजयी बनाकर हम स्वयं गौरवान्वित होंगे और यह राष्ट्र के प्रति सच्चा योगदान होगा। 


शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेसनीत यूपीए सरकार को आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया और कहा कि उसने मानो भ्रष्टाचार और घोटालों का कीर्तिमान बनाकर भारतीय राजनीति को कलंकित किया है। आज दे में जो हताशा का वातावरण है उससे मुक्ति के लिए हमें कांग्रेस को सिर्फ हटाना नहीं है हमें दे को एक मजबूत सक्त, दृढ़निश्चियी, दूरदर्शी, समावेशी विकास की पोषक सरकार देना है और यह कार्य नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही संभव है, इसलिए 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में श्रीमती सुषमा स्वराज को विजयी बनाकर उनकी विजय का नया कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज की विजय और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दे में सरकार सिर्फ हमारी चिंता का विषय नहीं है यह राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है, क्योंकि कांग्रेस के नाम पर जहां दे भर में हाहाकार हो रहा है वहीं दे की जनता राजनैतिक पूर्वाग्रह से मुक्त होकर नरेन्द्र मोदी की जय जयकार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर कांग्रेस की यूपीए निकम्मी सरकार को हटाएं और भारत की जनता को लूली लंगडी, बधिर और अंधी सरकार से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के घोटालों की फेहरिस्त बताते हुए कहा कि इसने दे की गरिमा को कंलकित किया है और भारतीय राजनीति पर एक धब्बा लगा दिया है इसे हटाकर हम दे की कीर्ति नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेशो में स्थापित करेंगे। आम आदमी में आत्मविश्वास बढायेंगे। दे से महंगाई का अंत होगा और दे क्षेत्रीय अखण्डता राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में आत्म सम्मान के साथ खड़ा होगा जिससे कोई भी दे आंख उठाकर नहीं देख सकेगा। आपने मध्यप्रदे में शिवराज सिंह चैहान की सरकार के कार्यो की प्रसंसा करते हुए कहा कि मध्यप्रदे में भाजपा की सरकार और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार सोने पर सुहागा होगी और श्रीमती सुषमा स्वराज इनमें सेतु का कार्य कर मध्यप्रदे की प्रगति में चार चांद लगायेंगी। प्रदे शासन के मंत्री सुरेन्द्र पटवा, रामकिन चैहान, ने भी जन जन से श्रीमती सुषमा स्वराज को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह चैहान, विशाल ठाकुर सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है