हरिद्वार (शांतिकुंज) - ब्रिस्बेन में सम्पन्न हुआ अश्वमेध गायत्री महायज्ञए युवाओं की रही विशेष भागीदारी
ब्रिस्बेन में सम्पन्न हुआ अश्वमेध गायत्री महायज्ञए युवाओं की रही विशेष भागीदारी हरिद्वार 22 अप्रैल। हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्त्वावधान में ब्रिस्बेन आस्ट्रेलिया में अश्वमेध गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन हुआ। गायत्री परिवार द्रारा आस्ट्रेलिया मै यह दुसरा आयोजन था। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या के नेतृत्व में गई यज्ञ संसद की टोली आज स्वदेश लौट आई। आस्ट्रेलिया लौटने के बाद कुलाधिपति डॉ पण्ड्या ने बताया कि आस्ट्रेलिया में बसे प्रवासी भारतीय एवं फिजी मूल के लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति अद्भुत झुकाव है। वे भारतीय संस्कारोंए संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने हेतु कृत संकल्पित हैं। ब्रिस्बेन अश्वमेध गायत्री महायज्ञ की अपार सफलता इसका प्रमाण है। इस महायज्ञ की ऊर्जा से आस्ट्रेलिया महाद्वीप ;आस्ट्रेलियाए न्यूजीलैण्डए फिजीद्ध में गायत्री परिवार के विस्तार को और बल मिलेगा। कई बड़े शहरों में नई शाखाएं खुलेंगी। साथ ही डॉ पण्ड्या ने 18 से 20 अप्रैल को सम्पन्न हुए आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर में बसे ब्रिस्बेन के माउ...